विजय हजारे ट्रॉफी : ईशान किशन के शतक से झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया

Jaipur: ईशान किशन की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत यहां चले मैच में मणिपुर को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. डीआर सोनी स्टेडियम जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में दूसरे चरण में झारखंड टीम का सामना मणिपुर के साथ हुआ. इस मुकाबले में […]

Dec 24, 2024 - 05:30
 0  2
विजय हजारे ट्रॉफी : ईशान किशन के शतक से झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया

Jaipur: ईशान किशन की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के तहत यहां चले मैच में मणिपुर को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. डीआर सोनी स्टेडियम जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में दूसरे चरण में झारखंड टीम का सामना मणिपुर के साथ हुआ. इस मुकाबले में विराट सिंह की जगह झारखंड की कप्तानी ईशान किशन ने की.

मणिपुर ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 253 रन बनाए. जॉनसन ने 69, प्रायोजित ने 43, बी रमन ने 26 और जेपी जैन ने 35 रन बनाए. झारखंड की ओर से उत्कर्ष सिंह और अनुकूल राय दो-दो तथा विकास कुमार, सुप्रियो एवं मनीषी ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 28 ओवर में दो विकेट खोकर 255 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. कप्तान ईशान किशन ने 78 गेंदों में छह छक्के व सोलह चौके की मदद से 134 , उत्कर्ष सिंह ने 68 रन बनाए. दोनों ने 190 रनों की साझेदारी निभाई. कुशाग्र ने 26 व अनुकूल राय ने 17 रन बनाएं.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश सरकार ने भारत सरकार से शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की…प्रत्यर्पण का आग्रह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow