मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल का निधन
Mumbai: दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 90 साल की उम्र में सोमवार 23 दिसंबर को मुंबई में उनका निधन हो गया. श्याम बेनेगल ने इसी महीने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. श्याम बेनेगल का जन्म 1934 में सिकंदराबाद में हुआ था. उन्होंने कॉपीराइटर के तौर पर अपने […]
Mumbai: दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 90 साल की उम्र में सोमवार 23 दिसंबर को मुंबई में उनका निधन हो गया. श्याम बेनेगल ने इसी महीने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. श्याम बेनेगल का जन्म 1934 में सिकंदराबाद में हुआ था. उन्होंने कॉपीराइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर साल 1974 में फिल्म डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. ‘अंकुर’ नाम की फिल्म आई थी, जो उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी.
साल 1986 में उन्होंने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. ‘यात्रा’ के नाम से उन्होंने अपना सीरियल डायरेक्ट किया था. जो काफी चर्चित रहा था. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने 900 से ज्यादा डॉक्यूमेंट्री और ऐड फिल्म डायेरक्ट किए थे. साल 976 में उन्हें पद्मश्री और साल 1991 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. वहीं 2005 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. ‘यात्रा’ शो के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने और भी कई सीरियल बनाए, जो काफी फेमस हुए. एक नाम दूरदर्शन के प्रोग्राम ‘भारत एक खोज’ की भी है.
इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
What's Your Reaction?