उत्तरप्रदेश : अखिलेश यादव और  मायावती,  दोनों बोले, चार जून को भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी…  

Gorakhpur :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो भाजपा और उनके सहयोगी सत्ता से बाहर हो जायेंगे.  बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार जावेद सिमनानी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में आज शनिवार को कहा, […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  6
उत्तरप्रदेश :  अखिलेश यादव और  मायावती,  दोनों बोले, चार जून को भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी…  
उत्तरप्रदेश : अखिलेश यादव और  मायावती  दोनों बोले, चार जून को भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी...  

Gorakhpur :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो भाजपा और उनके सहयोगी सत्ता से बाहर हो जायेंगे.  बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार जावेद सिमनानी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में आज शनिवार को कहा, जैसे लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण देश और राज्यों में सत्ता से बाहर हो गयी, उसी तरह भाजपा भी सत्ता से बाहर हो जायेगी बशर्ते निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो और वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी न हो.  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  भी एक चुनावी सभा में  कहा कि चार जून को भाजपा का सफाया तय है.                      नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा 

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसने बसपा सरकार में बहुजन नेताओं के नाम पर रखे गये जिलों के नाम बदल दिये. उन्होंने कहा, जब सपा सत्ता में थी तो उसने उन जिलों और संस्थानों के नाम बदल दिये जो हमने अपने संतों और गुरुओं के नाम पर बनाये थे.  इससे इन संतों और गुरुओं के प्रति उनकी (सपा की) बुरी मंशा का पता चलता है.

हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है

बसपा प्रमुख ने दावा किया, हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है. इसके साथ ही ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.  खासकर ब्राह्मण समुदाय को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर परेशान किया जा रहा है.  भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुस्लिम समाज का शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो इनका शोषण व उत्पीड़न रोका जायेगा.

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.  गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है, जबकि भ्रष्टाचार अभी भी खत्म नहीं हुआ है.  मायावती ने कहा कि अगर बसपा सत्ता में आयी तो वह सर्वजन समाज का कल्याण सुनिश्चित करेगी. गोरखपुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.

पहले चरण से ही जनता ने चुनाव अपने हाथ में ले लिया है : अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि चार जून को जब मतगणना होगी तो उत्‍तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जायेगा.  यादव यहां देवरिया लोकसभा क्षेत्र से विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) से कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार अजय कुमार सिंह के समर्थन में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सपा प्रमुख ने जनता का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ‘जनता खुद चुनाव लड़ रही है और पहले चरण से ही जनता ने चुनाव अपने हाथ में ले लिया है.

 भाजपा पर चुनावी बॉन्ड के नाम पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चंदा वसूला

उन्होंने कहा इस बार उत्तर प्रदेश में जो हवा चली है, ये जो माहौल बना है और जिस तरह इंडिया गठबंधन को समर्थन मिल रहा है, मुझे पूरा भरोसा है कि चार जून को भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होना तय है.  यादव ने यह भी दावा किया कि चार जून को मंत्रिमंडल तो बदलेगा ही, मीडिया मंडल भी बदलेगा.  भाजपा पर चुनावी बाण्ड के नाम पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चंदा वसूलने का आरोप लगाते हुए यादव ने दावा किया कि इसी वजह से देश में महंगाई बढ़ गयी, क्योंकि जिन कंपनियों ने चंदा दिया उन्होंने मुनाफा कमाने के लिए महंगाई बढ़ाई.

यादव ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है और जो लोग मन की बात करते थे, जो मनमर्जी थे, उनसे कहना चाहते हैं कि अब मन की बात नहीं चलेगी, अब संविधान की बात चलेगी.  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी सभा को संबोधित किया. देवरिया और कुशीनगर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow