गुजरात  : राजकोट के टीआरपी गेम जोन में  भीषण आग, 20 लोगों की मौत

Ahmedabad :  गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में आज शनिवार को भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत होने का खबर है. आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ  गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने […]

May 26, 2024 - 05:30
 0  6
गुजरात  : राजकोट के टीआरपी गेम जोन में  भीषण आग, 20 लोगों की मौत
गुजरात  : राजकोट के टीआरपी गेम जोन में  भीषण आग, 20 लोगों की मौत

Ahmedabad :  गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में आज शनिवार को भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत होने का खबर है. आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ  गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी.                                            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गेम जोन में बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका  

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने जानकारी दी कि आज  दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी  बचाव कार्य जारी है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. कहा कि हम शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक करीब 20 शव बरामद कर लिये गये थे. सूत्रों के अनुसार गेमिंग जोन का ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक शख्स के पास है. पुलिस आयुक्त ने कहा है कि पुलिस लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करेगी

सीएम पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया 

आग लगने  की घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,  राजकोट में गेम जोन में लगी आग लगने की घटना को लेकर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिये गये हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है. यह भी कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है कि अंदर कितने आदमी थे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow