हिमंता ने कहा, मैं पक्षपात करुंगा… मियां मुस्लिमों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

 Lagatar  Desk   असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि वह पक्षपात करेंगे और मियां  मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे. हिमंता नागांव में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा […] The post हिमंता ने कहा, मैं पक्षपात करुंगा… मियां मुस्लिमों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Aug 27, 2024 - 17:30
 0  3
हिमंता ने कहा,  मैं पक्षपात करुंगा… मियां मुस्लिमों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

 Lagatar  Desk  

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि वह पक्षपात करेंगे और मियां  मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने देंगे. हिमंता नागांव में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्षी दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर विधानसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित रखा जाता तो अपराध की दर नहीं बढ़ती.

लोअर असम के लोग अपर असम क्यों जायेंगे?

जब विपक्ष के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री पर पक्षपात का आरोप लगाया तो उन्होंने कहा, मैं पक्षपात करुंगा. आप क्या कर सकते है ? सरमा ने कहा, लोअर असम के लोग अपर असम क्यों जायेंगे? ताकि मियां मुस्लिम असम पर कब्जा कर लें?  हम ऐसा नहीं होने देंगे. तीखी नोकझोंक के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आ गये जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

कांग्रेस, एआईयूडीएफ और माकपा के विधायकों तथा एकमात्र निर्दलीय सदस्य अखिल गोगोई ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत बढ़ती जुर्म की घटनाओं से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था.

पुलिस ने  शुभेंदु अधिकारी के चार छात्रों के लापता होने के दावे का खंडन किया :  पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के चार छात्र कार्यकर्ताओं के लापता होने के दावे का खंडन किया है.  पुलिस ने कहा कि उन्हें हत्या की साजिश के साथ-साथ हत्या के प्रयास में कथित रूप से शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था.  पुलिस ने किसी का नाम लिये  बगैर कहा कि लापता होने का आरोप झूठा है.

पुलिस ने दावा किया कि मंगलवार को नबान्न अभिजन के दौरान चारों कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे,  इससे पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के चार छात्र कार्यकर्ता आधी रात से लापता हैं.  छात्र कार्यकर्ता हावड़ा पहुंचने वाले थे. बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, एक राजनीतिक नेता उन चार छात्रों के बारे में झूठी कहानी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कल रात से लापता प्रतीत होते हैं.

  भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी बनाने पर  बांग्लादेशी छात्रा को वापस भेजा   :   असम के सिलचर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया देने के बाद उसके देश वापस भेज दिया गया.  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने दावा किया कि यह निर्वासन नहीं था, बल्कि बांग्लादेश के अधिकारियों के परामर्श से उसे वापस भेजा गया.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एनआईटी सिलचर के इलेक्ट्रॉनिक और संचार विभाग में चौथे सेमेस्टर की छात्रा मैशा महजबीन को सोमवार को करीमगंज जिले के सुतारकंडी में एकीकृत जांच चौकी के रास्ते बांग्लादेश वापस भेज दिया गया.  महत्ता ने एनआईटी सिलचर के पूर्व छात्र सहादत हुसैन अल्फी द्वारा सोशल मीडिया मंच फेसबुक’ पर किये गये भारत विरोधी पोस्ट पर लव इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

 गुजरात में भारी  बारिश, कम सात लोगों की मौत  :   गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गयी. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर छह हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में सोमवार को सात लोगों की मौत हो गयी.   राज्य आपातकालीन संचालन केंद्रद्वारा साझा किये ये आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक औसत वार्षिक बारिश का लगभग 100 फीसदी पानी बरस चुका है.

  रामबन में बादल फटने के बाद लापता दो लोगों के शव बरामद :  जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने के बाद से लापता दो लोगों के शव मंगलवार को बरामद किये गये जिसमें 12 वर्षीय लड़के का शव भी शामिल है. इस दौरान लापता हुए पांच अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर राजगढ़ तहसील के कुमाते, ध्रमण और हल्ला पंचायतों में बादल फटने की घटना हुई, जिससे तंगेर और दाड़ी नदियों में अचानक बाढ़ आ गयी. राजगढ़ के तहसीलदार मेजर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अचानक आयी बाढ़ में तीन अलग-अलग परिवारों के सात लोग लापता हो गये थे.

ईडी ने आरजी कर अस्पताल  मामले में  धन शोधन का केस दर्ज किया :   प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और कुछ अन्य के कार्यकाल में संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी के समकक्ष अपनी प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज करने के लिए सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लिया है.   एजेंसी  जल्द ही आरोपियों को पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए समन जारी कर सकती है.

 शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर राउत ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा :  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग की और प्रतिमा के निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि औरंगजेब और मुगलों ने भी शिवाजी महाराज का इस तरह अपमान नहीं किया था. सिंधुदुर्ग की मालवण तहसील में राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा सम्राट की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे गिर गयी. पिछले साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस पर इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था.

The post हिमंता ने कहा, मैं पक्षपात करुंगा… मियां मुस्लिमों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow