चिकित्सक रेप-हत्या मामला : दिल्ली-कोलकाता सहित देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी
NewDelhi/Kolkata : पश्चिम बंगाल में राज्यभर के चिकित्सक आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल हो गये और काम ठप कर दिया, जिससे शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं. STORY | Healthcare services in […] The post चिकित्सक रेप-हत्या मामला : दिल्ली-कोलकाता सहित देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी appeared first on lagatar.in.
NewDelhi/Kolkata : पश्चिम बंगाल में राज्यभर के चिकित्सक आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल हो गये और काम ठप कर दिया, जिससे शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं.
STORY | Healthcare services in West Bengal affected as doctors protest rape, murder of colleague
READ: https://t.co/JwLRhSQZlA pic.twitter.com/UilvbUaFHD
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
VIDEO | Kolkata doctor rape and murder case: AIIMS doctors and faculty hold a protest rally in Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#KolkataDoctorDeath #KolkataDoctorCase #Doctors_on_strike pic.twitter.com/x0zmljYib6
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
VIDEO | Doctors at Assam Medical College, #Dibrugarh, join the 24-hour strike called by the Indian Medical Association (IMA) in protest against the rape and murder of their colleague at Kolkata’s RG Kar College and Hospital.#KolkataDeathCase #KolkataDoctorDeath
(Full video… pic.twitter.com/0Uh5D2UHfD
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
दिल्ली में चिकित्सकों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही
उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही. इस दौरान अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं निलंबित रहीं. इसके अलावा देश भर के कई शहरों में भी हड़ताल जारीरही. कोलकोता में सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में की गयी तोड़फोड़ का विरोध किया, जिससे बाह्य रोगी विभागों में सेवाएं प्रभावित हुईं.
हम तोड़फोड़ के असली मकसद को समझते हैं
प्रदर्शन में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ‘हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. मांगें पूरी करवाने का यही एकमात्र तरीका है. पुलिस की मौजूदगी में लोग अस्पताल के अंदर कैसे घुस सकते हैं और हम पर हमला कर सकते हैं? हम तोड़फोड़ के असली मकसद को समझते हैं. प्रदर्शन के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल, शंभूनाथ पंडित अस्पताल और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में गैर-जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयीं.
प्रशिक्षु चिकित्सक को न्याय दिलाने के लिए डॉक्टर सड़कों पर हैं
राज्य में निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में भी कमोबेश यही हालात रहे. पिछले सप्ताह आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी और वहां तोड़फोड़ भी की गई थी, जिससे पूरे देश में उबाल है और लगभग सभी राज्यों में चिकित्सक इस प्रशिक्षु चिकित्सक को न्याय दिये जाने तथा अन्य मांगों को लेकर सड़कों पर हैं.
शहरों में विरोध मार्च और मोमबत्ती जुलूस निकाले गये
दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल भी शनिवार सुबह छह बजे प्रारंभ हुई. अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं निलंबित रहीं. प्रमुख अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के सदस्य शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन के बाद शाम को फिर से विरोध-प्रदर्शन के लिए एकत्र होंगे. दिल्ली सरकार के अस्पतालों के चिकित्सकों ने एम्स, आरएमएल अस्पताल और डीडीयू अस्पताल सहित विभिन्न आरडीए के आह्वान पर बलात्कार-हत्या की घटना के विरोध में पूरे शहर में विरोध मार्च और मोमबत्ती जुलूस निकाले.
विरोध-प्रदर्शन केवल न्याय की मांग भर के लिए नहीं है…
आईएमए ने समान एकीकृत कार्य योजना को लागू करने पर सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की, जिसका उद्देश्य सुरक्षा से जुड़े एक ऐसे अधिनियम की मांग करना है, जो पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के हितों और जीवन की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. आरडीए ने इस बात पर जोर दिया कि यह विरोध-प्रदर्शन केवल न्याय की मांग भर के लिए नहीं है, बल्कि आगे हिंसा रोकने तथा स्वास्थ्य सेवा में अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी है.
इससे पहले, शुक्रवार को अपने-अपने अस्पताल परिसरों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हजारों चिकित्सक बाहर निकले और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया तथा निर्माण भवन के बाहर धरना भी दिया. इन सब घटनाक्रमों के बीच मरीजों को जरूरी चिकित्सा सेवाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
The post चिकित्सक रेप-हत्या मामला : दिल्ली-कोलकाता सहित देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?