SC को मिले दो नये जज, CJI ने जस्टिस कोटिश्वर और जस्टिस महादेवन को दिलाई शपथ 

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट को दो नये जज मिले हैं. जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन. कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन ने आज  गुरुनार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह […] The post SC को मिले दो नये जज, CJI ने जस्टिस कोटिश्वर और जस्टिस महादेवन को दिलाई शपथ  appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  5
SC को मिले दो नये जज, CJI ने जस्टिस कोटिश्वर और जस्टिस महादेवन को दिलाई शपथ 

NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट को दो नये जज मिले हैं. जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन. कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन ने आज  गुरुनार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलायी. न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह मूलरूप से मणिपुर से हैं और वह सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले मणिपुर के पहले न्यायाधीश बन गये हैं.

दो जजों के शपथ के बाद जजों की संख्या हो गयी 34

एन. कोटिश्वर सिंह और आर. महादेवन के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गयी है, जो कि पूर्ण है. उच्चतम न्यायालय एक सितंबर 2024 को न्यायमूर्ति हिमा कोहली के सेवानिवृत्त होने तक 34 न्यायाधीशों के साथ काम करेगा. इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. केंद्र ने 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकृति दे दी थी. सीजेआई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जुलाई को केंद्र से दोनों न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी.

कौन हैं जस्टिस महादेवन

जस्टिस आर. महादेवन तमिलनाडु के एक पिछड़े समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. महादेवन अपने करियर में पहली बार मद्रास हाईकोर्ट के बाहर न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे. 2013 में पहली बार नियुक्त होने के बाद से वे मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं और वर्तमान में इसके कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं.

कौन हैं जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह

जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. लेकिन अब वह 28 फरवरी 2028 तक सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष है. 1 मार्च, 1963 को मणिपुर के इंफाल में जन्मे न्यायमूर्ति सिंह गुवाहटी हाई कोर्ट के जस्टिस रह चुके एन. इबोटोम्बी सिंह के बेटे हैं, जिन्होंने मणिपुर के पहले महाधिवक्ता के रूप में काम किया. 2008 में गुवाहटी उच्च न्यायालय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में मान्यता प्राप्त न्यायमूर्ति सिंह को 2011 में गुवाहटी हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि 2012 में उनको स्थायी न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया था. 2013 में मणिपुर उच्च न्यायालय की स्थापना के समय उन्हें न्यायाधीश बनाया गया था. 2018 में, मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत होने से पहले उन्हें गुवाहटी उच्च न्यायालय में ट्रांसफर किया गया था.

The post SC को मिले दो नये जज, CJI ने जस्टिस कोटिश्वर और जस्टिस महादेवन को दिलाई शपथ  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow