यूपी में फिर गर्म होने लगा सियासी पारा, दस सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तेज

Lucknow : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में दस विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के कुल नौ विधायक विभिन्न लोकसभा सीटों से जीते हैं.उनमें से अधिकांश ने अपनी लोकसभा सीटें बरकरार रखने […] The post यूपी में फिर गर्म होने लगा सियासी पारा, दस सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तेज appeared first on Lagatar.

Jun 18, 2024 - 05:30
 0  3
यूपी में फिर गर्म होने लगा सियासी पारा, दस सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश

Lucknow : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में दस विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी के कुल नौ विधायक विभिन्न लोकसभा सीटों से जीते हैं.उनमें से अधिकांश ने अपनी लोकसभा सीटें बरकरार रखने के लिए पहले ही विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा, सिशामऊ विधानसभा सीट खाली होने जा रही है, इसके पीछे की वजह यह है कि विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के मामले में 7 साल की सजा सुनाए जाने के बाद सदन की सदस्यता खत्म होने वाली है. भले ही केन्द्र में सरकार गठन के बाद सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन एक बार फिर लोगों की निगाह उत्तर प्रदेश पर टिक गई है. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ महीने में वहां उप चुनाव होंगे.

कांग्रेस सपा के हौंलले बुलंद

सपा प्रमुख और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने पहले ही अपनी करहल विधानसभा सीट खाली कर दी है. लोकसभा चुनाव में औसत से कम प्रदर्शन के बाद यह भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई होने जा रही है. दूसरी ओर सपा और कांग्रेस ने भी इसकी तैयारी कर रखी है. लोकसभा चुनाव में आशा से अधिक सीटें हासिल होने के बाद दोनों पार्टियों के हौंसले बुलंद हैं.

न सीटों पर उपचुनाव

सीटें जिन पर उपचुनाव होंगे, वे हैं कैथेरी, जिसके विधायक लाल जी वर्मा भाजपा के रितेश पांडे को हराकर अंबेडकरनगर से सांसद बने हैं. अन्य सीटें जिनमें कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), सदर (गाजियाबाद), फूलपुर (प्रयागराज), मीरापुर और मझवा (मिर्जापुर) शामिल हैं.

 

इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : बकरीद पर अहंकार, घमंड एवं बुराई की कुर्बानी देने का लिया संकल्प

The post यूपी में फिर गर्म होने लगा सियासी पारा, दस सीटों पर उप चुनाव की तैयारी तेज appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow