संविधान से खिलवाड़ करने वाले आज उसकी रक्षा की बात कर रहे : भाजपा का कांग्रेस पर तंज
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के कार्यकाल में संविधान पर खतरा होने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं पर आज भाजपा सासंद सुधांशु त्रिवेदी बरसे. उन्होंने आज शुक्रवार को दावा किया कि जिन लोगों ने विगत में कई बार संविधान के साथ खिलवाड़ किया, वे आज इसकी रक्षा की आवश्यकता […]
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के कार्यकाल में संविधान पर खतरा होने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं पर आज भाजपा सासंद सुधांशु त्रिवेदी बरसे. उन्होंने आज शुक्रवार को दावा किया कि जिन लोगों ने विगत में कई बार संविधान के साथ खिलवाड़ किया, वे आज इसकी रक्षा की आवश्यकता की बात कर रहे हैं. त्रिवेदी ने यह बात राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने के बाद इस पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कही. त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष को यह अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश दिया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोदी की तुलना जवाहरलाल नेहरू से कैसे की जा सकती है
उन्होंने कहा कि भाजपा में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद के लिए तय किये गये नरेन्द्र मोदी की तुलना उन जवाहरलाल नेहरू से कैसे की जा सकती है क्योंकि दोनों के दृष्टिकोण में जमीन-आसमान का अंतर है. त्रिवेदी ने कहा, नेहरू जवाहरात के लाल थे जबकि प्रधानमंत्री मोदी गुदड़ी के लाल हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं मदन मोहन मालवीय, प्रणब मुखर्जी और पी वी नरसिंह राव को भारत रत्न मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उन्हीं के प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न दिया गया.
शशि थरूर ने बांग्लादेश के अखबार में लिखा- मोदी हैज टू गो
भारत का ये चुनाव इतिहास का इकलौता चुनाव था जिसमें विदेश में बैठे किसी धनकुबेर ने कहा हो कि हम एक मिलियन डॉलर खर्च करेंगे मोदी को हटाने के लिए. शशि थरूर ने बांग्लादेश के अखबार में लिखा- मोदी हैज टू गो. चुनाव भारत में हो रहा है तो भाई आर्टिकल विदेश के अखबार में क्यों लिख रहे हो.
अंग्रेज चले गये, अंग्रेजियत नहीं गयी
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अंग्रेज चले गये अंग्रेजियत नहीं गयी. जब राष्ट्रपति महोदया कहती हैं कि 21वीं सदी भारत की है, तब कुछ लोग हैं जो यह बता रहे हैं कि कौन अरब से आया, कौन चीन से. उन्होंने अरब से लेकर चीन तक भारत के जिक्र का भी उल्लेख किया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज भारत उस मुकाम पर पहुंचा है जिसे रूस और अमेरिका दोनों अपने सबसे सक्षम हथियार देने को तैयार हों. हमारे विरोधी विदेश नीति को डोमेस्टिक पॉलिटिक्स के चश्मे से देखते थे. कोई इजरायल जायेगा तो फिलिस्तीन नहीं और फिलिस्तीन जाता था तो इजरायल नहीं.
बैंकों ने एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
भाजपा सदस्य ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम और हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स ने सर्वकालिक उच्च लाभ अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के अनुसार इस साल सार्वजनिक बैंकों ने एक लाख 40 हजार करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया है.
भगवान राम हमारे लिए चुनावी हार-जीत का विषय नहीं
उन्होंने कहा, भगवान राम हमारे लिए चुनावी हार-जीत का विषय नहीं हैं. हम तब भी भगवान राम के प्रति उतनी ही निष्ठा और विश्वास रखते थे जब हम (लोकसभा में) दो सीट वाली पार्टी थे. भाजपा ने राष्ट्रपति अभिभाषण में संविधान का उल्लेख होने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि 1934 में नाजी पार्टी का एक सम्मेलन हुआ जिसमें नारा लगवाया गया था कि हिटलर ही जर्मनी है और जर्मनी ही हिटलर है.
उन्होंने कहा कि 1976 में ठीक ऐसा ही नारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकांत बरुआ ने लगाया था कि इंदिरा ही भारत हैं और भारत ही इंदिरा है. उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि विपक्षी पार्टी किनके विचारों से प्रेरित है और संविधान पर कितना बड़ा खतरा था? उन्होंने जर्मनी की संसद में 1942 में हिटलर के एक भाषण की याद दिलायी जिसमें कहा गया था कि जो न्यायाधीश समय की जरूरत के अनुरूप नहीं चलते हैं, उनके मामले में हस्तक्षेप किया जाएगा और उनकी अनदेखी की जाएगी या उन्हें पद से हटाया जाएगा.
जार्ज फर्नांडिस जैसे नेता के हाथ बांध कर सड़कों पर चलाया
त्रिवेदी ने कहा कि यही बात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1973 में की जब उन्होंने न्यायाधीशों की वरिष्ठता की अनदेखी की और ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ की बात की. भाजपा सदस्य ने कहा कि आज की पीढ़ी को याद नहीं होगा कि संविधान के 38वें और 39वें संशोधन के माध्यम से न्यायिक समीक्षा के अधिकार को समाप्त कर दिया गया. उन्होंने कहा, आज वे लोग (कांग्रेस के नेता) कहते हैं कि वे संविधान की रक्षा कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जार्ज फर्नांडिस जैसे नेता के हाथ बांध कर उन्हें सड़कों पर चलाया, वे आज कहते हैं कि संविधान की रक्षा की आवश्यकता है.
त्रिवेदी ने संविधान के 42वें संशोधन की याद दिलाते हुए कहा कि यह एक ऐसा संशोधन था जिसमें 40 अनुच्छेद बदले गये, 14 नये अनुच्छेद जोड़ दिये गये, दो नये अध्याय जोड़ दिये गये. उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा’ कहा था, उस आत्मा को भी बदल दिया गया. उन्होंने आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय समाचार पत्र में छपने वाली एक-एक पंक्ति के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) से अनुमति लेनी पड़ती थी. उन्होंने उस समय खबरों पर सरकारी पांबदी को लेकर लोगों के बीच प्रचलित एक शेर भी सुनाया.
अब तो गालिब ज़ौक साहिर मीर सरकारी
शायरी की हो गयी तासीर सरकारी
शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया गया
उन्होंने राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के विरूद्ध संसद में कानून पारित कराये जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय शरिया को संविधान से ऊपर रख दिया गया. हमने उस समय इसका विरोध किया था. उन्होंने प्रश्न किया कि कोई ऐसा धर्मनिरपेक्ष देश बताया जाये जहां शरिया को संविधान से ऊपर रखा जाता है? उन्होंने कहा कि 1992 में विवादास्पद ढांचा गिराये जाने पर उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार को गिराना तो समझ में आता है किंतु उस समय अन्य राज्यों की सभी भाजपा सरकार को बर्खास्त करने का भला क्या आधार था? उन्होंने कहा कि उस समय संविधान खतरे में था. उन्होंने 1994 के झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े रिश्वत कांड का भी जिक्र किया. त्रिवेदी ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार सर्वोच्च कार्यपालिका निकाय केंद्रीय मंत्रिमंडल है.
मंत्रिमंडल से ऊपर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) किसने बनायी थी
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय केंद्रीय मंत्रिमंडल से ऊपर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) किसने बनायी थी? क्या यह संविधान को खतरे में डालना नहीं था? उन्होंने कहा कि एनएसी की अध्यक्ष को कैबिनेट का दर्जा दिया जाना असंवैधानिक था. उन्होंने कहा कि बाद में संविधान में संशोधन कर एनएसी के प्रमुख के पद को लाभ के पद की सूची से हटा दिया गया. त्रिवेदी ने कहा, संविधान से खिलवाड़ करने वाले लोग आज हमें बताते हैं कि संविधान की रक्षा किए जाने की आवश्यकता है. दस साल इस देश में सुपर पीएम … क्या उस समय संविधान खतरे में नहीं था.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव को सार्वजनिक तौर से फाड़ने की बात करना क्या संविधान पर खतरा नहीं था? उन्होंने कहा, उनके समय (कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में) संविधान हमेशा खतरे में रहा है और हमने (भाजपा सरकार ने) हमेशा संविधान की रक्षा की है.
चीन की संस्कृति में भारत का प्राचीन नाम तियांगजाऊ है
त्रिवेदी ने कहा कि दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेजे जाने पर विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं किंतु 2014 से पहले कई नेताओं को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ मुकदमा 2014 से पहले ही दर्ज किया गया था. त्रिवेदी ने कहा कि आजादी के बाद भी कई लोग गुलामी की मानसिकता से मुक्त नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि चीन की संस्कृति में भारत का प्राचीन नाम ‘तियांगजाऊ’ है जिसका मतलब भारत स्वर्ग का केंद्र है लेकिन हमारे यहां गुलामी की मानसिकता अब तक है. उन्होंने कहा कि भारत को अगर विश्व का नेतृत्व करना है तो उसे नयी प्रौद्योगिकी अपनानी होगी.
उन्होंने कहा कि 2014 में इंटरनेट के उपयोगकर्ता 24 करोड़ थे जो आज तीन गुना बढ़ कर 82 करोड़ हो गये हैं. इंटरनेट की स्पीड 2014 में 1.5 मेगाबाइट प्रति सेकंड थी जो आज 30 मेगाबाइट प्रति सेकंड है. 2014 में एक जीबी डाटा की कीमत 70 रुपये थी जो आज घट कर 19 रुपये हो गयी है. 2014 में मोबाइल फोन हैंडसेट बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं जो आज 200 से अधिक हैं. विश्व में भी भारत की स्वीकार्यता बढ़ रही है. आज भारत उस मुकाम पर पहुंचा है कि रूस उसे परंपरागत सहयोगी और अमेरिका उसे रणनीतिक सहयोगी कहता है.
What's Your Reaction?