लोकसभा : कांग्रेस का आरोप, NEET पेपर लीक पर राहुल को बोलने नहीं दिया गया, MIKE बंद कर दिया
NewDelhi : लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. पेपर लीक से नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है. नीट परीक्षा में भी पेपर लीक हो जाता है. सरकार(मोदी) कुछ करती नहीं है आज सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया था. य़ह आरोप कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने […]


आज जो सदन में हुआ, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने सदन में पूरी शालीनता के साथ NEET पेपर लीक का एक अति महत्वपूर्ण विषय उठाया।
लेकिन सदन में उनके माइक को बंद कर दिया गया, जो कि अच्छी संसदीय परंपरा नहीं है। नेता विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा… pic.twitter.com/24i5C2LP36
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
अफसोस की बात यह है कि जब श्री @RahulGandhi ने गुजारिश की कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर युवाओं को संदेश दें कि NEET की इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं।
उसी समय सत्ता पक्ष ने उनका माइक बंद कर, बच्चों की आवाज को दबाने की कोशिश की।
हम NEET पर एक सकारात्मक चर्चा चाहते हैं,… pic.twitter.com/ARGPgWDOOx
— Congress (@INCIndia) June 28, 2024
राहुल गांधी ने स्पीकर से NEET पेपर लीक पर चर्चा की मांग की
मेरे पास MIKE OFF करने का कोई बटन नहीं होता : स्पीकर
युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है
What's Your Reaction?






