TPC उग्रवादियों ने रांची के बुढ़मू में बंद कराया दुकान
Ranchi : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में टीपीसी उग्रवादियों ने दुकानों को बंद करा दिया है. जानकारी के अनुसार, उग्रवादी संगठन टीपीसी के पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य सोमवार रात उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. इसके बाद उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान बंद करने के लिए […]
Ranchi : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में टीपीसी उग्रवादियों ने दुकानों को बंद करा दिया है. जानकारी के अनुसार, उग्रवादी संगठन टीपीसी के पहाड़ी जी दस्ता के सदस्य सोमवार रात उमेडंडा पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट की. इसके बाद उग्रवादियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान बंद करने के लिए कहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है.
What's Your Reaction?