अनंतनाग में वाहन खाई में गिरा, पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत
Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर डक्सम इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है. खबरों के अनुसार एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है. सभी एक ही परिवार के थे. #WATCH | Jammu and Kashmir: […] The post अनंतनाग में वाहन खाई में गिरा, पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.
Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर डक्सम इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है. खबरों के अनुसार एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है. सभी एक ही परिवार के थे.
#WATCH | Jammu and Kashmir: People of the same family met with a car accident in the Daksum area of Anantnag district. Further details awaited. pic.twitter.com/zDoU7eJqXv
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बताया जाता है कि कार चालक द्वारा नियंत्रण खो दिये जाने के कारण दुर्घटना हुई. कार पर सवार लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे. अधिकारियों के अनुसार JK03H 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण डकसुम के पास सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गयी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
The post अनंतनाग में वाहन खाई में गिरा, पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?