विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर
NewDelhi : लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 670.85 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. इससे पहले हफ्ते में ये 666.85 बिलियन […] The post विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का डेटा जारी किया है, जिसके मुताबिक पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 670.85 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. इससे पहले हफ्ते में ये 666.85 बिलियन डॉलर रहा था. तीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 19 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आयी है जबकि ये लगातार नौवां हफ्ता है जब रिजर्व 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 जुलाई, को विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 जुलाई, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 670.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 666.85 बिलियन डॉलर रहा था. इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी आयी है और ये 2.57 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 588.04 बिलियन डॉलर हो गया है.
The post विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?