अफीम की खेती पर लगाम कसने के लिए सरकार गंभीर, गृह सचिव व DGP कल जाएंगे बुंडू

Ranchi : झारखंड में अफीम की खेती रोकने के लिए सरकार सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसी क्रम में गृह सचिव वंदना दादेल व डीजीपी अनुराग गुप्ता शुक्रवार को रांची के बुंडू जायेंगे. वहां पर अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर समीक्षा […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  1
अफीम की खेती पर लगाम कसने के लिए सरकार गंभीर, गृह सचिव व DGP कल जाएंगे बुंडू

Ranchi : झारखंड में अफीम की खेती रोकने के लिए सरकार सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसी क्रम में गृह सचिव वंदना दादेल व डीजीपी अनुराग गुप्ता शुक्रवार को रांची के बुंडू जायेंगे. वहां पर अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर समीक्षा करेंगे. बैठक में रांची के एसएसपी, खूंटी एसपी व बुंडू और आसपास के थाना प्रभारी, सीओ व बीडीओ भी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में कांडों की होगी समीक्षा

गृह सचिव और डीजीपी अफीम की खेती और तस्करी से प्रभावित जिलों में दर्ज सभी कांड की समीक्षा करेंगे. जहां भी अफीम के खेत तैयार किए गए हैं, प्रारंभिक अवस्था में ही उसे नष्ट करने को लेकर दिशा निर्देश और  ग्रामीणों को जागरूक कर अफीम की खेती नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे.

8 जिलों में सबसे अधिक नशा का कारोबार

झारखंड में बड़े पैमाने पर अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार हो रहा है. इसकी खरीद-बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. राज्य के आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्रों में सबसे अधिक नशा का कारोबार हो रहा है. झारखंड में साल 2019 से 2024 तक नशा कारोबार के खिलाफ 3500 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. इनमें से अधिकतर मामले सिर्फ इन आठ जिलों के 24 थानों के हैं. जिनमें रांची, हजारीबाग, खूंटी, चतरा, जमशेदपुर, गुमला, लातेहार और सराइकेला जिला शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : रांची : कोयला मंत्री ने सीएमपीडीआई में टेस्ट लैब का किया उद्घाटन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow