धनबाद : भाजपा की रायशुमारी में राज सिन्हा व एलबी समर्थक भिड़े, धक्का-मुक्की

Dhanbad : धनबाद भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार के धनबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी बैठक हुई. वोटिंग के जरिए कार्यकर्ताओं की राय ली गई. नियुक्त प्रभारी किसलय तिवारी रायशुमारी में शामिल हुए. धनबाद से टिकट के दावेदार एलबी सिंह भी पहुंचे थे. रायशुमारी के दौरान ही भाजपा विधायक राज सिन्हा […] The post धनबाद : भाजपा की रायशुमारी में राज सिन्हा व एलबी समर्थक भिड़े, धक्का-मुक्की appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : भाजपा की रायशुमारी में राज सिन्हा व एलबी समर्थक भिड़े, धक्का-मुक्की

Dhanbad : धनबाद भाजपा के जिला कार्यालय में बुधवार के धनबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी बैठक हुई. वोटिंग के जरिए कार्यकर्ताओं की राय ली गई. नियुक्त प्रभारी किसलय तिवारी रायशुमारी में शामिल हुए. धनबाद से टिकट के दावेदार एलबी सिंह भी पहुंचे थे. रायशुमारी के दौरान ही भाजपा विधायक राज सिन्हा और दावदारी कर रहे एलबी सिंह के समर्थकों में बहसबाजी के बाद धक्का- मुक्की हो गई. दोनों आरे से जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. विधायक राज सिन्हा के एक समर्थक ने कहा कि कुछ दावेदार के समर्थक कार्यालय के बाहर पैसे देकर कार्यकर्ताओं को डायवर्ट कर रहे हैं. जो पदाधिकारी नहीं हैं, वो वोट करने पहुंच जा रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट की गई, धमकी भी दी गई. ऐसा धनबाद में पहली बार हुआ है. वहीं रायशुमारी प्रभारी ने हंगामा, बहसबाजी होने से इनकार करते हुए पूरी निष्पक्ष प्रक्रिया से रायशुमारी वोटिंग होने की बात कही.

धनबाद विस से 500 सदस्यों ने की वोटिंग

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी के लिए लगभग 500 समर्थकों ने वोटिंग की है. मतों की गिनती रांची में प्रदेश अध्यक्ष के सामने की जाएगी. वोटिंग बॉक्स रांची भेज दिया गया है. जिसे सबसे अधिक मत प्राप्त होगा, संभवतः उसे ही धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट का दावेदार माना जाएगा और आला कमान से टिकट दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा. मतदान सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला. विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किसलय तिवारी की देखरेख में वोटिंग हुई. रायशुमारी में विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य को बुलाया गया था. क्षेत्र के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया. धनबाद विस क्षेत्र के लिए किसलय तिवारी व निवास मंडल, झरिया के लिए सत्य नारायण झा बाटुल व बलराम दुबे, बाघमारा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहबादी, टुंडी के लिए लुईस मरांडी, निरसा के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है. झरिया की रायशुमारी आरएस पैलेस में, जबकि बाघमारा की सावित्री पैलेस दरिदा में हुई.

यह भी पढ़ें : बीसीसीएल के 16 चीफ व सीनियर मैनेजर रैंक के अफसरों का तबादला II समेत धनबाद की 2 खबरें

The post धनबाद : भाजपा की रायशुमारी में राज सिन्हा व एलबी समर्थक भिड़े, धक्का-मुक्की appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow