बीसीसीएल के 16 चीफ व सीनियर मैनेजर रैंक के अफसरों का तबादला II समेत धनबाद की 2 खबरें

Dhanbad : बीसीसीएल मुख्यालय ने बुधवार को सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर रैंक पद पर पोस्टेड अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मुख्य रूप परियोजना पदाधिकारी, मैनेजर व एजीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं. अधिकारी  का नाम- कहां गए किशोर कुमार एजीएम सिजुआ एरिया तुनेश्वर पासवान एजीएम बस्ताकोला किशोर कुमार सिंह (पीओ बांसजोडा) को एजीएम […] The post बीसीसीएल के 16 चीफ व सीनियर मैनेजर रैंक के अफसरों का तबादला II समेत धनबाद की 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  2
बीसीसीएल के 16 चीफ व सीनियर मैनेजर रैंक के अफसरों का तबादला II समेत धनबाद की 2 खबरें

Dhanbad : बीसीसीएल मुख्यालय ने बुधवार को सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर रैंक पद पर पोस्टेड अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मुख्य रूप परियोजना पदाधिकारी, मैनेजर व एजीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं.

अधिकारी  का नाम- कहां गए

किशोर कुमार एजीएम सिजुआ एरिया

तुनेश्वर पासवान एजीएम बस्ताकोला

किशोर कुमार सिंह (पीओ बांसजोडा) को एजीएम सिजुआ एरिया.

हफीजुल अंसारी (एजीएम पीबी एरिया) को एजीएम कुसुंडा.

तुणेश्वर पासवान एजीएम कुसुंडा को एजीएम बस्तकोला.

सहदेव मांझी (एजीएम लोदना) को सेफ्टी ऑफिसर बस्ताकोला

आरके शर्मा (पीबी एरिया) को प्रोजेक्ट ऑफिसर पीबी प्रोजेक्ट व केबी 10/12 प्रोजेक्ट

कमलकांत दत्ता (मैनेजर ब्लॉक दो) को पीओ जोगीडीह कोलियरी.

मंतोष कुंडा (एरिया सेफ्टी ऑफिसर बस्ताकोला) को पीओ सेंदरा.

रणविजय सिंह (ब्लॉक दो) को मैनेजर ब्लॉक दो एरिया.

विजय सिंह (सीनियर मैनेजर बरोरा) को मैनेजर दामोदा कोलियरी.

प्रणव कुमार बेरा (ब्लॉक दो) को सीबी एरिया.

निशांत कुमार (सीनियर मैनेजर ब्लॉक दो) को लोदना एरिया.

मो. हैदर (सहायक मैनेजर ब्लॉक दो) को सीबी एरिया भेजा गया है.

हटिया से घर लौट रही महिला पर किया चाकू से हमला

Tuindi : टुंडी थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बुधनी हटिया से अपने घर लौट रही आदिवासी महिला सिमोती हासंदा को हमलावरों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला की स्थिति काफी गंभीर है. सिंदवारीटांड़ गांव निवासी रामलाल हांसदा की 40 वर्षीय पत्नी सिमोती हांसदा बुधवार को टुंडी राजगढ़ बुधनी हटिया से माड़ी बेचकर घर लौट रही थी. तभी सिंदवारीटांड मोड़ के समीप घात लगाए हमलावरों ने उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया और भाग खड़े हुए. बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरी महिला पर उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी गांव वालों को दी. इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. झारखंड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठक ने दूरभाष पर यह जानकारी टुंडी पुलिस को दी. टुंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया है. घायल महिला के भाई नितेश हेम्ब्रम ने बताया कि उसके जीजा रामलाल पंजाब चंडीगढ़ में काम करने के लिए गए हैं.घर में बहन अकेली रहती है. दो भांजी की शादी हो चुकी है. टुंडी अंचल के इंस्पेक्टर मो. साजिद ने बताया की घटना की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : रांची: दिउड़ी मंदिर विवाद मामले में आदिवासी महाजुटान, 29 को जनाक्रोश महारैली

The post बीसीसीएल के 16 चीफ व सीनियर मैनेजर रैंक के अफसरों का तबादला II समेत धनबाद की 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow