अमेरिका : चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात
Washington : खबर है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर नजर डालें तो उसके अनुसार ट्रंप ने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे न बढ़ाने की सलाह दी है. ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में पर्याप्त अमेरिकी सैन्य […] The post अमेरिका : चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात appeared first on lagatar.in.
Washington : खबर है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर नजर डालें तो उसके अनुसार ट्रंप ने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे न बढ़ाने की सलाह दी है. ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में पर्याप्त अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की भी याद दिलाई. इस क्रम में यूक्रेन युद्ध सुलझाने के लिए आगे की चर्चा को लेकर रुचि जाहिर की. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने संघर्ष को समाप्त करने की जरूरत पर बल देते हुए मॉस्को के साथ भविष्य में बातचीत में शामिल होने की इच्छा का इशारा किया.
US President-elect Donald Trump spoke with Russian President Vladimir Putin, advising him not to escalate war in Ukraine, a source familiar with the matter said https://t.co/UZyjVlxQUt pic.twitter.com/FEwwKXi5gm
— Reuters (@Reuters) November 11, 2024
मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं
सर्वविदित है कि डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को मात देते हुए जीत हासिल की है. सूत्रों की मानें तो फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट से उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन कॉल पर बातचीत की थी. हालांकि अभी ट्रंप-पुतिन बातचीत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिये भाषण के बाद कहा था कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं.
रूस-अमेरिका संबंध इतिहास के सबसे निम्नतम स्तर पर पहुंच गये हैं
इससे पूर्व क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि मॉस्को अमेरिका को ऐसा देश मानता है जिसके साथ उसके मित्रवत संबंध नहीं हैं. कहा था कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम उस देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे देश के खिलाफ युद्ध में शामिल है. पेसकोव ने कहा था कि रूस-अमेरिका संबंध पहले ही इतिहास के सबसे निम्नतम स्तर पर पहुंच गये हैं. नये अमेरिकी नेतृत्व पर जिम्मेवारी होगी कि वे इस स्थिति को कैसे बदलते हैं.
The post अमेरिका : चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?