अमेरिका : वेयर हाउस पर गिरने के बाद विमान में लगी आग, दो की मौत, 18 घायल

LagatarDesk :  विदेश में विमान हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ कोरिया के बाद अब अमेरिका में भी विमान हादसा हुआ है. यहां कैलिफोर्निया के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास गुरुवार दोपहर एक छोटा विमान एक वेयर हाउस पर गिर गया. इसके बाद विमान में आग लग गयी. इस हादसे में दो […]

Jan 3, 2025 - 17:30
 0  1
अमेरिका :  वेयर हाउस पर गिरने के बाद विमान में लगी आग, दो की मौत, 18 घायल

LagatarDesk :  विदेश में विमान हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. साउथ कोरिया के बाद अब अमेरिका में भी विमान हादसा हुआ है. यहां कैलिफोर्निया के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास गुरुवार दोपहर एक छोटा विमान एक वेयर हाउस पर गिर गया. इसके बाद विमान में आग लग गयी.

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 18 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक छोटा विमान फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरा था. इसके एक मिनट बाद ही विमान एक इमारत की छत से टकरा गया. इसके बाद विमान में आग गयी.

विमान जिस वेयर हाउस पर गिरा, वह माइकल निकोलस डिज़ाइन्स नामक एक फर्नीचर असबाब निर्माता की थी. वहां सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था. विमान में आग लगने के बाद इमारत में भी आग लग गयी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow