मणिकम टैगोर ने निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर कहा, छोटे नोटों की कमी से आम जन परेशान

  NewDelhi :  कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख  कर बाजार में छोटे मूल्य के करेंसी नोटों की कमी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि छोटे नोटों की कमी के कारण खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी गरीब समुदायों को परेशानी हो रही है.  कहा जा रहा है कि […] The post मणिकम टैगोर ने निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर कहा, छोटे नोटों की कमी से आम जन परेशान appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  1
मणिकम टैगोर ने निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर कहा, छोटे नोटों की कमी से आम जन परेशान

  NewDelhi :  कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख  कर बाजार में छोटे मूल्य के करेंसी नोटों की कमी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि छोटे नोटों की कमी के कारण खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी गरीब समुदायों को परेशानी हो रही है.  कहा जा रहा है कि देश में डिजिटल ट्रांजैक्शंस((Digital Payments)  तेजी से बढ़ रहा है. अधिकतर लोगों में जेब में कैश रखकर चलने की आदत लगभग खत्म सी हो गयी है. इसका असर बाजार में करेंसी नोटों की मौजूदगी पर भी पड़ा है.   

एएनआई के अनुसार  कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कहा कि 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोट अब बाजार में कम ही दिखाई दे रहे हैं.  इससे   ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी गरीब समुदायों को असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वित्त मंत्री को 17 सितंबर को भेजे गये पत्र का फोटो  शेयर किया 

कांग्रेस सांसद नेता ने इस मामले में एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इसके साथ वित्त मंत्री को 17 सितंबर को भेजे गये पत्र की फोटो भी शेयर की है. इसमें तमाम रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई और डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रमोट करने के लिए इन 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में रहने वाले गरीब समुदाय के ऐसे लोग परेशान हो रहे है, जिनके पास डिजिटल पेमेंट का एक्सेस नहीं है.

  मणिकम टैगोर ने कहा, यह मौलिक अधिकारों का उल्लंधन है

मणिकम टैगोर ने अपने पत्र में कहा कि डिजिटल भुगतान (Digital Payments) को बढ़ावा देने की जरूरत तो समझ में आती है, लेकिन जिनके पास डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का एक्सेस नहीं है, उनका जीवन प्रभावित हो रहा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का. कांग्रेस सांसद ने इसे लोगों के दैनिक लेन-देन के लिए आवश्यक करेंसी तक पहुंच के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया है.  कहा कि इससे न केवल आम लोगों को बल्कि छोटे व्यवसाय करने वाले, रेहड़ी-पटरी वालों और दैनिक वेतन भोगियों को परेशानी हो रही है, जो कैश ट्रांजैक्शन पर ज्यादा निर्भर हैं.   मणिकम टैगोर ने वित्त मंत्री   से अनुरोध किया है कि वे  आरबीआई को जनता की मांग पूरा करने के लिए कम मूल्य के करेंसी नोटों की छपाई और वितरण फिर से शुरू करने का निर्देश दें. जिससे कि जनता की मांग को पूरा करने के लिए इन छोटे नोटों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

The post मणिकम टैगोर ने निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर कहा, छोटे नोटों की कमी से आम जन परेशान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow