प्रधानमंत्री मोदी ने कन्याकुमारी में ध्यान साधना पूरी की, इसे अविस्मरणीय क्षण करार दिया…
Kanyakumari : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की अपनी ध्यान साधना पूरी की और तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर को पुष्पांजलि अर्पित की. ध्यान सत्र के समापन पर, सफेद वस्त्र पहने मोदी ने स्मारक के बगल में स्थित उस परिसर का दौरा किया जहां तिरुवल्लुवर की 133 फुट […]
Kanyakumari : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की अपनी ध्यान साधना पूरी की और तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर को पुष्पांजलि अर्पित की. ध्यान सत्र के समापन पर, सफेद वस्त्र पहने मोदी ने स्मारक के बगल में स्थित उस परिसर का दौरा किया जहां तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा स्थित है और वहां एक विशाल माला चढ़ाई. PM मोदी ने ट्वीट कर साधना को अविस्मरणीय क्षणों में से एक करार दिया
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | PM Modi pays tributes at Thiruvalluvar Statue before leaving from Kanyakumari, Tamil Nadu. pic.twitter.com/zXe5kGpzZ4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) to leave shortly from Swami Vivekananda Rock Memorial, Kanyakumari, after three days of meditation.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ltTCR8FuBz
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौका सेवा द्वारा प्रतिमा परिसर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौका सेवा द्वारा प्रतिमा परिसर पहुंचे और बाद में नौका सेवा का इस्तेमाल करते हुए तट पर पहुंचे. स्मारक पर अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ने ध्यान लगाया और सूर्योदय के समय सूर्य अर्घ्य दिया. सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है. विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाते समय मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे. कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है. प्रधानमंत्री ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की थी और शनिवार इसे पूरा कर लिया.
What's Your Reaction?