अश्लील टिप्पणी मामला : अपूर्वा मखीजा व आशीष चंचलानी ने दर्ज कराया बयान, सिद्धार्थ को भी मिला समन

रणवीर इलाहबादिया भी मुंबई पुलिस के सामने दर्ज करा सकते हैं बयान LagatarDesk :   समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी मामले में अपूर्वा मखीजा ने अपना बयान दर्ज कराया है. शिकायत के बाद से पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को तलब किया था. जिसके बाद वो मुंबई के खार […]

Feb 12, 2025 - 17:30
 0  2
अश्लील टिप्पणी मामला :  अपूर्वा मखीजा व आशीष चंचलानी ने दर्ज कराया बयान, सिद्धार्थ को भी मिला समन
  • रणवीर इलाहबादिया भी मुंबई पुलिस के सामने दर्ज करा सकते हैं बयान

LagatarDesk :   समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी मामले में अपूर्वा मखीजा ने अपना बयान दर्ज कराया है. शिकायत के बाद से पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को तलब किया था. जिसके बाद वो मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है. इसके अलावा आरोपी आशीष चंचलानी ने भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. वहीं मुंबई पुलिस ने अपूर्वा मुखीजा व इल्लाहबादिया के मैनेजर के बयान दर्ज किये.

फिलहाल  रणवीर इलाहबादिया का बयान दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि रणवीर इलाहबादिया भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.  इधर नेशनल कमिशन ऑफ वीमेन ने भी रणवीर सहित सभी आरोपियों को तलब कर जवाब मांगा है.

साइबर पुलिस ने रणवीर इलाहबादिया समेत 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज की 

वहीं महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भी इस मामले भी रणवीर इलाहबादिया समेत 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. साइबर पुलिस ने उन सभी को समन भेजकर जवाब मांगा है, जो कभी न कभी इस शो में आये हैं. सभी को आज बुधवार को साइबर सेल के ऑफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. जिसके बाद समय रैना की वकील गुंजन मंगला महाराष्ट्र साइबर के ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने साइबर पुलिस के सामने यह हवाला दिया कि रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे और समय की मांग की है.

समन मिलने के बाद सिद्धार्थ ने पोस्ट शेयर कर कसा तंज

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा), जो शो की ज्यूरी में शामिल थे, को भी BNSS की धारा 179 के तहत समन भेजकर आज बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. समन मिलने के बाद सिद्धार्थ तेवतिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि काश जितनी दिक्कत वल्गैरिटी से हो रही है. उतनी ही पॉल्यूशन, मर्डर और रेप पर होती.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow