आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया

 NewDelhi :  केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा वेबसीरीज आईसी-814 द कंधार हाइजैक में अपहर्ताओं के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किये जाने की खबर है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को मंगलवार को बुलाया है […] The post आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया appeared first on lagatar.in.

Sep 2, 2024 - 17:30
 0  3
आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया

 NewDelhi :  केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा वेबसीरीज आईसी-814 द कंधार हाइजैक में अपहर्ताओं के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किये जाने की खबर है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को मंगलवार को बुलाया है और वेबसीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. जान लें कि काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन्स के विमान के अपहर्ताओं के चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है.  कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है.

अपहर्ता खूंखार आतंकवादी थे, मुस्लिम पहचान बदलने के लिए दूसरे नाम  रखे थे

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि आईसी-814 के अपहर्ता खूंखार आतंकवादी थे जिन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान बदलने के लिए दूसरे नाम रख रखे थे. मालवीय ने एक्स पर लिखा, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को तवज्जो देकर अपनी आपराधिक मंशा को वैधता प्रदान की है. उन्होंने कहा, कुछ दशक बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने आईसी-814 का अपहरण किया था. मालवीय ने कहा, पाकिस्तानी आतंकवादियों, जो सभी मुसलमान थे, के अपराधों को छिपाने के वामपंथी एजेंडे ने काम किया. यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक से ही, शायद इससे पहले से ही आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन धार्मिक समूहों का दोष हट जायेगा, जो रक्तपात के लिए जिम्मेदार रहे हैं

उन्होंने कहा, इससे न केवल दीर्घावधि में भारत की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी/सवाल में आयेगी, बल्कि उन धार्मिक समूहों का दोष हट जायेगा, जो रक्तपात के लिए जिम्मेदार रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना वाकई मजेदार है कि जो लोग कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को सच मान लेते हैं, वे नेटफ्लिक्स के शो में आईसी814 की घटनाओं को दिखाये जाने से हताश हो जाते हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अब अचानक से वे चाहते हैं कि पटकथा में बारीकी और वास्तविकता हो.

वेब सीरीज में हाईजैकर्स के हिंदू नाम पर विवाद

विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और अरविंद स्‍वामी जैसे दिग्‍गजों से सजी IC 814 सीरीज साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की विमान संख्‍या 814 के कुख्यात अपहरण पर आधारित है.  मेकर्स का दावा है कि उन्‍होंने भारतीय विमानन इतिहास के इस कभी नहीं भूल पाने वाली वारदात को फैक्‍ट्स के आधार पर बनाया है. लेकिन सीरीज में दो हाईजैकर्स के हिंदू नाम रखे जाने पर विवाद हो गया है.

The post आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow