आतिशी का आरोप, शिकायत करने वालों पर ही केस कर रहा चुनाव आयोग…भाजपा वाले कर रहे गुंडागर्दी

NewDelhi : दिल्ली की CM आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग, दिल्ली पुलिस और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. मामला यह है कि कल रात कालका जी विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना के बाद चुनाव आयोग ने आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और […]

Feb 4, 2025 - 17:30
 0  1
आतिशी का आरोप, शिकायत करने वालों पर ही केस कर रहा चुनाव आयोग…भाजपा वाले कर रहे गुंडागर्दी

NewDelhi : दिल्ली की CM आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग, दिल्ली पुलिस और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. मामला यह है कि कल रात कालका जी विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना के बाद चुनाव आयोग ने आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और उनके समर्थकों पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट करने का केस दर्ज किया था. सीएम ने कहा, आज राजधानी में खुले आम भाजपा वाले गुंडागर्दी कर रहे हैं. पुलिस वाले भी गुंडागर्दी कर रहे हैं, कहा कि चुनाव आयोग शिकायत करने वालों पर ही केस फाइल कर रहा है. राजीव कुमार जी अपनी सोती हुए आत्मा को जगाइए. हम सुबह से आपसे मिलने के लिए टाइम मांग रहे हैं और आप हमें समय नहीं दे रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली पुलिस, चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुंडागर्दी करना  

केजरीवाल ने  एक्स पर पोस्ट किया,  खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया. तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये official stand है. दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है. यदि कोई उन्हें ये काम”करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जायेगा.

रमेश बिधूड़ी के लोग जोगी क्लस्टर में लोगों को धमका रहे थे

आतिशी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा, ‘कल शाम छह बजे प्रचार खत्म होने के बाद साइलेंट पीरियड शुरू हो गया था, कहा कि आचार संहिता और नियम कानून के अनुसार किसी भी विधानसभा क्षेत्र में बाहर का वोटर मौजूद नहीं हो सकता. हमें शिकायत मिली थी कि रमेश बिधूड़ी के लोग जोगी क्लस्टर में लोगों को धमका रहे थे. मैंने रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गय़ी. जब हम उनके पीछे गये तो देखा कि उन पर कार्रवाई तो दूर, पुलिस ने उनको जाने दिया.

एक और गाड़ी में रमेश बिधूड़ी की टीम, जिसमें रमेश बिधूड़ी के सगे भतीजे अनुज बिधूड़ी भी थे, नवजीवन कैंप, नेहरू कैंप की झुग्गी-बस्तियों के आसपास घूम रहे थे. इसके बाद हमने रिटर्निंग ऑफिसर, फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस को सूचना दी. वे वहां पहुंचे. लेकिन उन्होंने वहां से अनुज बिधुड़ी को वहां से फरार करवा दिया.

पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को बर्बरता से पीटना शुरू कर दिया

आतिशी के अनुसार उनके दो कार्यकर्ता वहां वीडियो बना रहे थे. वे घटना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बर्बरता से पीटना शुरू कर दिया. आतिशी ने कहा, जो शिकायत कर रहा है, पुलिस उसीकी पिटाई कर रही था. गोविंदपुरी के एसएचओ धर्मवीर सिंह ने उनको पीटा. रात के एक से सुबह छह तक थाने में रखा गया.

आतिशी ने कहा, हमने एसीपी साउथ ईस्ट को बुलाया गया, कालकाजी एसीपी को वहां बुलाया. सभी वहां आये लेकिन आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. हमने चुनाव आयोग को बुलाया, पुलिस को बुलाया और चुनाव आयोग ने रमेश बिधूड़ी की टीम पर कोई एक्शन लेने के बजाय मुझ पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow