उत्तराखंड के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट
Ahmedabad : उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. खबर है कि यूनीफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए इसके कार्यान्वयन क लेकर समिति का गठन किया गया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) […]
Ahmedabad : उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. खबर है कि यूनीफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए इसके कार्यान्वयन क लेकर समिति का गठन किया गया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने और कानून बनाने के लिए सुप्रीम की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति से कहा गया है कि वह राज्य सरकार को 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपें. रिपोर्ट के इसके आधार पर भूपेंद्र सरकार निर्णय करेगी.
#WATCH | Gandhinagar | Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi says, “UCC is that feeling of the Constitution which will establish harmony and equality. For all citizens of Gujarat to get equal rights, the Gujarat CM Bhupendrabhai Patel has formed a committee to bring the UCC law…… pic.twitter.com/9EPEczFXjt
— ANI (@ANI) February 4, 2025
हर्ष संघवी ने कहा, आज ऐतिहासिक निर्णय लिया गया
यूसीसी को लेकर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, आज एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. यूसीसी लागू करने के लिए समिति का गठन किया गया है. हर्ष संघवी ने कहा कि हम सभी एक महान राष्ट्र के नागरिक हैं, जहां भारतीयता हमारा धर्म है. गुजरात के सीएम यूनीफॉर्म सिविल कोड के लिए एक समिति की घोषणा कर रहे हैं. राज्य के गृह मंत्री ने कहा, पीएम मोदी की भाजपा सरकार जो कहती है वो करती है.
हर्ष संघवी ने धारा 370, एक देश एक चुनाव, तीन तलाक, नारी शक्ति वंदना की याद दिलाई. कहा कि पीएम मोदी के हर संकल्प पूरा करने में गुजरात आगे रहा है. गुजरात में UCC की लागू करने को लेकर रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में 5 सदस्य कमेटी बनाई गयी है, जो 45 दिन में रिपोर्ट देगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?