आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखायेगी सबक, झारखंड में खिलेगा कमल : धामी

Ranchi : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जामताड़ा के कुंडहित में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित किया. कहा, इस बार झारखंड में कमल का फूल खिलने वाला है. झारखंड में अपार संपदा है. संथाल आदिवासियों की बेटी देश की प्रथम नागरिक बनी है, और यह केवल मोदी सरकार में ही संभव […] The post आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखायेगी सबक, झारखंड में खिलेगा कमल : धामी appeared first on lagatar.in.

Sep 27, 2024 - 05:30
 0  1
आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखायेगी सबक, झारखंड में खिलेगा कमल : धामी

Ranchi : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को जामताड़ा के कुंडहित में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित किया. कहा, इस बार झारखंड में कमल का फूल खिलने वाला है. झारखंड में अपार संपदा है. संथाल आदिवासियों की बेटी देश की प्रथम नागरिक बनी है, और यह केवल मोदी सरकार में ही संभव हो पाया है. मोदी सरकार आदिवासी समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है. भाजपा इस संकल्प के साथ कार्य करती है कि हर वर्ग का उत्थान हो और हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर मिले.

गठबंधन सरकार पर साधा निशाना

धामी ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाले, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाले और भ्रष्टाचार में लिप्त जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस की यह गंठजोड़ सरकार झारखंड में चल रही है. ये लोग झारखंड की जनसांख्यिकी के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रहे हैं. घुसपैठियों को आदिवासियों की जमीन, उनकी बेटियों और उनके आजीविका के साधनों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है. आदिवासी बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. यह सरकार साजिशें रचकर आदिवासी समाज के साथ खिलवाड़ कर रही है.

आदिवासियों की जनसंख्या 44% थी, जो अब घटकर 28% रह गई है

संथाल क्षेत्र में पहले आदिवासियों की जनसंख्या 44% थी, जो अब घटकर 28% रह गई है. आदिवासी युवाओं को भी धोखा दिया गया है. झारखंड में एक के बाद एक परीक्षाएं लीक हुई हैं, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान गरीब युवाओं को हुआ है. भ्रष्ट सरकार पैसे लेकर पेपर बांटती है और गरीबों का हक छीनती है. यह सरकार जेल में रहकर आई है और अब भी जमानत पर है. भाजपा की सरकार आने पर ये सारी रिक्तियां भरी जाएंगी.

कांग्रेस ने 60 साल में सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया

धामी ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा है. कांग्रेस ने 60 साल में सिर्फ अपनी तिजोरी भरने और भ्रष्टाचार को जन्म देने का काम किया है. पूरा परिवार घोटालों में लिप्त रहा है. यह सरकार दुर्गा पूजा के पंडालों को लगाने से रोकने की साजिश कर रही है. इसलिए, ऐसी सरकार को बदलनी जरूरी है. झारखंड में परिवर्तन आवश्यक है. घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली इस सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेंकना है. झारखंड के विकास के बारे में सोचने वाली सरकार को लाना है. डबल इंजन की सरकार से झारखंड को आगे बढ़ाने का काम होगा. जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेजी से हो रहा है.

The post आदिवासी युवाओं को धोखा देने वालों को जनता सिखायेगी सबक, झारखंड में खिलेगा कमल : धामी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow