Chandil : एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव – हरेलाल महतो

विश्व आदिवासी दिवस पर नेता व जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी के आदिवासी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम मेंआजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव […] The post Chandil : एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव – हरेलाल महतो appeared first on lagatar.in.

Aug 10, 2024 - 05:30
 0  2
Chandil : एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव – हरेलाल महतो
  • विश्व आदिवासी दिवस पर नेता व जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी के आदिवासी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम मेंआजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि आदिवासी व मूलवासी समाज की एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है. समाज के युवाओं को जागरूक होकर समाजहित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज की एकता को तोड़ने वाले लोग पिछले 35 वर्ष से ईचागढ़ विधानसभा का नेतृत्व कर रहे हैं. वैसे राजनीति करने वालों का खुलकर बहिष्कार करना होगा. हरेलाल महतो ने कहा कि एक आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री जब सदन में यह कहे कि आदिवासियों की हालत खराब है, यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें :  Chandil  : आदिवासी अधिकार की लड़ाई लड़ने में सक्षम – हेम्ब्रम

इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में नीमडीह के जिला परिषद असित सिंह पात्र, झाबरी के मुखिया बसंती देवी, रूदिया मुखिया सुबोधनी माहली, तमोलिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चिंतामणि माहली, आसनबनी पंचायत समिति सदस्य माधवी सिंह, झाबरी के पंचायत समिति उर्मिला सिंह, चांडिल के निर्वमान प्रमुख सह जिला आजसू महिला महासभा कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, पूर्व पंचायत समिति मंगल सिंह, पूर्व शिक्षक सजल सिंह सरदार, वार्ड पार्षद लक्ष्मी सिंह, पूर्व सैनिक हरि प्रसाद सिंह, आजसू चांडिल प्रखंड सचिव माधव सिंह मुंडा, आजसू महिला महासभा चांडिल प्रखंड अध्यक्ष रेणुका पुराण, अनिल सिंह, आजसू एसटी महासभा अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, युधिष्ठिर सिंह, सविता सरदार आदि को हरेलाल महतो ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : आदिवासी दिवस पर केंद्र सरकार के खिलाफ जतायी नाराजगी

 

The post Chandil : एकजुटता से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव – हरेलाल महतो appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow