धनबाद : रोजगार मेले में 149 युवकों का चयन, 367 आवेदन शॉर्टलिस्ट

Dhanbad : बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए धनबाद में बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन किया गया. मेले में 23 कंपनियां पहुंचीं, वहीं रोजगार के लिए कुल 950 युवाओं ने आवेदन किया. कंपनियों ने इनमें से 149 युवकों का चयन किया, जबकि 367 आवेदन शॉर्ट लिस्ट किए गए. […]

Jul 11, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : रोजगार मेले में 149 युवकों का चयन, 367 आवेदन शॉर्टलिस्ट

Dhanbad : बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए धनबाद में बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 का आयोजन किया गया. मेले में 23 कंपनियां पहुंचीं, वहीं रोजगार के लिए कुल 950 युवाओं ने आवेदन किया. कंपनियों ने इनमें से 149 युवकों का चयन किया, जबकि 367 आवेदन शॉर्ट लिस्ट किए गए. इससे पहले डीसी माधवी मिश्रा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार व जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीसी ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार का यह प्रयास है. उन्होंने रोजगार मेले में आई कंपनियों से कहा कि स्थानीय नियोजन नीति के तहत 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवकों को देने की नियमावली का दृढ़ता से पालन करें.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों को नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस रोजगार मेला में 23 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग 950 आवेदक-आवेदिकाओं ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 149 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 367 आवेदन को शॉर्ट लिस्ट किया गया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश कुमार, प्रधान लिपिक कंचनमाला किस्को समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : फहीम खान के भांजे की हेड इंज्यूरी से हुई थी मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow