गिरिडीह : सीएम हेमंत ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया- बाबूलाल

Gawan/Tisri (Giridih) : झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह धनवार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गावां प्रखंड की कई पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. गावां काली मंडा में पूजा-अर्चना के बाद वह सेरुआ, डाबर, अमतरो, बिरने, मंझने, पसनौर, पिहरा, माल्डा, पटना आदि गांवों में गए और लोगों से मुलाकात […] The post गिरिडीह : सीएम हेमंत ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया- बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  1
गिरिडीह : सीएम हेमंत ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया- बाबूलाल

Gawan/Tisri (Giridih) : झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह धनवार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को गावां प्रखंड की कई पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. गावां काली मंडा में पूजा-अर्चना के बाद वह सेरुआ, डाबर, अमतरो, बिरने, मंझने, पसनौर, पिहरा, माल्डा, पटना आदि गांवों में गए और लोगों से मुलाकात कर वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया. सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है. झामुमो व गठबंधन के दलों ने अपने घोषणापत्र में किए एक भी वादा को पूरा नहीं किया. यहां के युवा अपने को छला महसूस कर रहे हैं. भाजपा ही राज्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है. मौके पर मनोज यादव, उपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अमरदीप निराला, प्रह्लाद सिंह, श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, अजीत तिवारी, सहदेव साव, चंद्रशेखर आजाद, कांग्रेस यादव आदि मौजूद थे.

इससे पूर्व मरांडी ने तिसरी के  कोदईबांक स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.  कहा कि हेमंत सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जनता को सिर्फ ठगा है. इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.  मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर,मनोज यादव,डब्लू सिंह, कुणाल सिंह,नितेश यादव,सुनील शाह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे .

यह भी पढ़ें : धनबाद : भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास- ढुल्लू महतो

The post गिरिडीह : सीएम हेमंत ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया- बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow