आरजी कर वित्तीय घोटाला :  CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, संदीप घोष के दो सहित चार ठिकानों पर छापा 

NewDelhi : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की है. ईडी की टीम आज सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल के कुल चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एजेंसी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और […] The post आरजी कर वित्तीय घोटाला :  CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, संदीप घोष के दो सहित चार ठिकानों पर छापा  appeared first on lagatar.in.

Sep 13, 2024 - 05:30
 0  1
आरजी कर वित्तीय घोटाला :  CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, संदीप घोष के दो सहित चार ठिकानों पर छापा 

NewDelhi : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की है. ईडी की टीम आज सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल के कुल चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एजेंसी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके पिता घर की तलाशी ले रही है. इसके अलावा शहर के लेकटाउन में मेडिकल स्टोर और ताला इलाके में एक वेंडर (मेडिकल आपूर्ति विक्रेता) के घर छापेमारी कर रही है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में सूबे के हावड़ा, सोनारपुर और हुगली में कई जगहों पर छापेमारी की थी. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब दो हफ्ते पहले सीबीआई की एफआईआर के आधार पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सीबीआई ने भी संदीप और उनके चार सहयोगियों के कुल 15 ठिकानों पर मारा था छापा  

कथित वित्तीय घोटाला मामले में सीबीआई ने भी 25 अगस्त को संदीप घोष और उनके चार सहयोगियों के कुल 15 ठिकानों पर छापा मारा था. सीबीआई ने डॉ संदीप घोष (पूर्व प्रिसिंपल), डॉ देबाशीष सोम (डिमॉन्स्ट्रेटर, फोरेंसिक मेडिसिन), संजय बशिष्ठ (पूर्व सुपर स्टार) और बिप्लब सिंह (आरजीकर के आपूर्तिकर्ता) के घर की तलाशी ली थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर से कथित रेप व हत्या के साथ-साथ कथित वित्तीय अनियमितताओं मामले में दर्ज किया था. एफआईआर में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय हेरफेर के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के साथ-साथ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी का आरोप लगाया है. कथित रेप व हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि डॉ. संदीप घोष फरवरी 2021 से सितंबर 2023 तक आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे. हालांकि अक्टूबर 2023 में उनका ट्रांसफर हो गया था, लेकिन उन्होंने एक महीने के अंदर ही हॉस्पिटल में अपनी भूमिका फिर से शुरू कर दी थी.

पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने संदीप घोष पर लगाये हैं कई आरोप, किये कई खुलासे

आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के संबंध में डॉ. देबाशीष सोम का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज करायी है. इतना ही नहीं अख्तर अली ने संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाते हुए वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई बड़े खुलासे भी किये हैं. अख्तर अली ने दावा किया है कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे. संदीप घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे. डेड बॉडी बेचते थे. बायोमेडिकल कचरा की भी तस्करी करते थे. इसके अलावा अख्तर अली ने संदीप घोष पर मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप लगाये हैं.

 

 

 

The post आरजी कर वित्तीय घोटाला :  CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, संदीप घोष के दो सहित चार ठिकानों पर छापा  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow