इंडिया अलायंस के सांसद को 24 जुलाई को बजट के खिलाफ संसद में प्रदर्शन, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे!

पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो राज्य और जुड़ गये हैं. NewDelhi :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आज मंगलवार को पेश किये गये बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया है.  बजट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के […] The post इंडिया अलायंस के सांसद को 24 जुलाई को बजट के खिलाफ संसद में प्रदर्शन, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे! appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 05:30
 0  4
इंडिया अलायंस के सांसद को 24 जुलाई को बजट के खिलाफ संसद में प्रदर्शन, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे!

पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो राज्य और जुड़ गये हैं.

NewDelhi :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आज मंगलवार को पेश किये गये बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया है.  बजट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया अलायंस के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की मीटिंग हुई.  मीटिंग में इंडिया अलायंस के सांसदों ने बजट को भेदभावपूर्ण करार दिया. बैठक में तय किया गया कि  कल, 24 जुलाई, सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे

बैठक में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में  गैर-भाजपा सरकारें हैं, वहां-  बजट ब्लैक आउट कर दिया गया है. उन राज्यों को विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया है. कहा कि इस संबंध में कल संसद में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. कहा कि यह भाजपा का बजट नहीं है, यह पूरे देश का बजट है. बजट इस तरह  से  पेश किया है जैसे यह भाजपा का बजट हो.

तीसरी बार जीतने के बावजूद, भाजपा ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तीसरी बार जीतने के बावजूद, भाजपा ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. तमिलनाडु को ऐतिहासिक तबाही का सामना करने के बावजूद, राज्य को कोई धन आवंटित नहीं किया गया.  कहा कि वे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे.

बजट को लेकर ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि यह दिशाहीन, जनविरोधी बजट है. कोई विजन नहीं, सिर्फ राजनीतिक मिशन है.  मुझे कोई रोशनी नहीं दिखती, अंधेरा है.  शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूछा कि पिछले दस सालों में बजट से आम आदमी, किसानों, छात्रों को क्या मिला?…पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो राज्य और जुड़ गये हैं.

इंडिया गठबंधन की आज हुई बैठक में ज्यादातर दल नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार के पक्ष में थे.. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक के लिए 26 जुलाई को  दिल्ली पहुंच रही हैं. नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है.

The post इंडिया अलायंस के सांसद को 24 जुलाई को बजट के खिलाफ संसद में प्रदर्शन, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे! appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow