जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, चुप्पी क्यों साथ रखी है…
New Delhi : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले का हवाला देते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की नया कश्मीर नीति के विफल रहने का आरोप लगाया. सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस हमले की निंदा करने का समय क्यों नहीं मिला. उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है? राहुल […]
New Delhi : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले का हवाला देते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की नया कश्मीर नीति के विफल रहने का आरोप लगाया. सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस हमले की निंदा करने का समय क्यों नहीं मिला. उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है? राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर उनपर हल्ला बोला है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं।
रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 3 दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2024
क्या यह है आपका ‘नया कश्मीर’?
कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और प्रधान मंत्री की चुप्पी पर हमारा वक्तव्य : pic.twitter.com/grvDyezYJP
— Pawan Khera (@Pawankhera) June 12, 2024
भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, बधाई संदेशों का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिये गये श्रद्धालुओं के परिवारों की चीखें तक नहीं सुनाई दे रही हैं. रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले तीन दिनों में तीन अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मग्न हैं. उन्होंने लिखा, देश जवाब मांग रहा है. आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते?
तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की बाढ़ आ गयी है
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में यह आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की झूठे ही सीना ठोकने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा है. पवन खेड़ा ने कहा, पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की बाढ़ आ गयी है, जबकि पीएम मोदी पाकिस्तानी नेताओं – नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ के बधाई ट्वीट्स (एक्स पर पोस्ट) पर जवाबी पोस्ट करने में व्यस्त हैं. उन्होंने नृशंस आतंकी हमलों पर एक भी शब्द क्यों नहीं बोला? उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है? उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति की बहाली के भाजपा के बड़बोलेपन और खोखले दावों की पूरी तरह से पोल खुल गयी है.
भाजपा की नया कश्मीर नीति पूरी तरह विफल रही है
खेड़ा ने आरोप लगाया, यह तथ्य कि भाजपा ने कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ने की भी जहमत नहीं उठाई, इस बात का प्रमाण है कि उनकी नया कश्मीर नीति पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने सवाल किया, क्या यह सच नहीं है कि पिछले 2 वर्षों में पीर पंजाल रेंज राजौरी और पुंछ, अब सीमा पार आतंकवाद का गढ़ बन गया है और पिछले दो वर्षों में इन इलाकों में हुए आतंकी हमलों में 35 से ज़्यादा जवान शहीद हो चुके हैं? खेड़ा ने यह भी पूछा, क्या यह सच नहीं है कि मोदी सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में 2,262 आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 363 नागरिक मारे गये और 596 जवान शहीद हुए हैं? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र के साथ एकजुट है.
What's Your Reaction?