पीएम आवास पर एक घंटे चली भाजपा सहयोगी दलों की बैठक, सभी ने समर्थन पत्र सौंपा…

7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में  नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा. NewDelhi :  एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर आज शाम शुरू हुई. बैठक में शामिल होने अमित शाह पीएम आवास पहुंचे. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा,  नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  5
पीएम आवास पर एक घंटे चली भाजपा सहयोगी दलों की बैठक, सभी ने समर्थन पत्र सौंपा…
पीएम आवास पर एक घंटे चली भाजपा सहयोगी दलों की बैठक, सभी ने समर्थन पत्र सौंपा...

7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में  नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा.

NewDelhi :  एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर आज शाम शुरू हुई. बैठक में शामिल होने अमित शाह पीएम आवास पहुंचे. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा,  नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी मीटिंग में शामिल हैं. मीटिंग में लोजपा के चिराग पासवान, जन सेना के पवन कल्याण, एकनाथ शिंदे,   प्रफुल्ल् पटेल,  लल्लन    सिंह और संजय झा भी शिरकत कर रहें हैं.            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपने दलों का समर्थन पत्र भाजपा को सौंपा

इसके अलावा मीटिंग में आजसू प्रमुख सुदेश महतो , आरएलडी के जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं.   बैठक में नयी सरकार के गठन कि रूपरेखा को लेकर चर्चा हो रही है. मीटिंग में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपने दलों का समर्थन पत्र भाजपा को सौंपा. जानकारी के अनुसार मीटिंग के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता आज ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.  कहा गया है कि एनडीए में शमिल सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे.  NDA की बैठक  पीएम आवास पर एक घंटे चली.

सहयोगी दलों ने भाजपा को मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी

जानकारी के अनुसार एनडीए के सहयोगी दलों ने भाजपा को मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी. कहा जा रहा हा कि तेलूगु देशम पार्टा ने ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा है.  वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है.  जयंत ने कहा है कि हमें चुनाव के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था.   अनुप्रिया पटेल को भी एक मंत्री पद चाहिए. 7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में  नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा. 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे,

wpse_comments_template]

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow