पीएम आवास पर एक घंटे चली भाजपा सहयोगी दलों की बैठक, सभी ने समर्थन पत्र सौंपा…
7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा. NewDelhi : एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर आज शाम शुरू हुई. बैठक में शामिल होने अमित शाह पीएम आवास पहुंचे. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू […]
7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा.
NewDelhi : एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर आज शाम शुरू हुई. बैठक में शामिल होने अमित शाह पीएम आवास पहुंचे. राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी मीटिंग में शामिल हैं. मीटिंग में लोजपा के चिराग पासवान, जन सेना के पवन कल्याण, एकनाथ शिंदे, प्रफुल्ल् पटेल, लल्लन सिंह और संजय झा भी शिरकत कर रहें हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PTI SHORTS | दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर हुई NDA की बैठक, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
देखें: https://t.co/r8g75gr3rF
Subscribe to PTI’s YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories…
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
VIDEO | Visuals from the NDA meeting held at PM Modi’s residence in Delhi earlier today.
TDP president N Chandrababu Naidu, JD(U) leader and Bihar CM Nitish Kumar, Shiv Sena leader and Maharashtra CM Eknath Shinde and LJP (Ram Vilas) leader Chirag Paswan were among those who… pic.twitter.com/YsLMqkaE1A
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2024
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपने दलों का समर्थन पत्र भाजपा को सौंपा
इसके अलावा मीटिंग में आजसू प्रमुख सुदेश महतो , आरएलडी के जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं. बैठक में नयी सरकार के गठन कि रूपरेखा को लेकर चर्चा हो रही है. मीटिंग में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपने दलों का समर्थन पत्र भाजपा को सौंपा. जानकारी के अनुसार मीटिंग के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता आज ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. कहा गया है कि एनडीए में शमिल सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे. NDA की बैठक पीएम आवास पर एक घंटे चली.
सहयोगी दलों ने भाजपा को मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी
जानकारी के अनुसार एनडीए के सहयोगी दलों ने भाजपा को मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी. कहा जा रहा हा कि तेलूगु देशम पार्टा ने ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा है. वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है. जयंत ने कहा है कि हमें चुनाव के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था. अनुप्रिया पटेल को भी एक मंत्री पद चाहिए. 7 जून को सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. बैठक में नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जायेगा. 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे,
wpse_comments_template]
What's Your Reaction?