धनबाद : बस्ताकोला में अचानक घर में जमीन से निकलने लगी गैस, परिवार में मची भगदड़

Jharia : भू-धंसान क्षेत्र बस्ताकोला सात नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कैलू पासवान के घर में अचानक जमीन के अंदर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस की गंध महसूस होते ही परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई. पूरा परिवार भयभीत है. कैलू पासवान ने बताया कि वे लोग अपने-अपने कमरे में […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  7
धनबाद : बस्ताकोला में अचानक घर में जमीन से निकलने लगी गैस, परिवार में मची भगदड़

Jharia : भू-धंसान क्षेत्र बस्ताकोला सात नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कैलू पासवान के घर में अचानक जमीन के अंदर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस की गंध महसूस होते ही परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई. पूरा परिवार भयभीत है. कैलू पासवान ने बताया कि वे लोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. तभी अचानक घर धंसने लगा, दीवार में दरार पड़ने के साथ ही गिरने भी लगी. देखते ही देखते दरारों से गैस रिसाव होने लगा. यह देख सभी परिवार के सदस्य वहां से भाग खड़े हुए. कैलू का कहना है कि प्रबंधन हमलोगों को जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाए. इधर राजापुर कोलियरी के पीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. अबतक कई लोगों को सुरक्षित जगह पर बसा दिया गया है. दो-तीन परिवार बचे.हैं. उन्हें भी जल्द ही बसा दिया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow