गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में मूसलाधार बारिश, त्रिपुरा में हालात बिगड़े
NewDelhi : गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है. मुंबई समेत पश्चिमी और मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी मूसलाधार बारिश होने की खबर है. त्रिपुरा में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने देश के अधिकतर हिस्सों में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. सोमवार […] The post गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में मूसलाधार बारिश, त्रिपुरा में हालात बिगड़े appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है. मुंबई समेत पश्चिमी और मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी मूसलाधार बारिश होने की खबर है. त्रिपुरा में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने देश के अधिकतर हिस्सों में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. सोमवार और मंगलवार को 22 राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है.
गुजरात में दो दिन के लिए रेड अलर्ट
गुजरात में दो दिन के लिए रेड अलर्ट है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना दबाव गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. इसके कारण यहां के अलावा गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी.
आईएमडी ने देर रात दो बजे जारी एक अपडेट जारी किया
आईएमडी ने देर रात दो बजे जारी एक अपडेट जारी किया. उसमें कहा कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकवर्ती पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते से कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो धीरे-धीरे अवदाब में बदल गया. यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 24 अगस्त तक राजस्थान और अरब सागर पहुंच गया.
गहरे दबाव का क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से 70 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित
25 अगस्त को रात 11.30 बजे गहरे दबाव का क्षेत्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 70 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद जताई गयी है. इससे दक्षिण राजस्थान और गुजरात प्रभावित होंगे. 29 अगस्त तक इसके सौराष्ट्र, कच्छ तक पहुंचने की सूचना है. मौसम विभाग के अनुसार एक और कम दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल पर स्थित है. अगले दो दिनों में यह और तेज हो जायेगा.
महाराष्ट्र और गोवा में सोमवार को अत्यधिक वर्षा को लेकर रेड अलर्ट
आईएमडी ने गुजरात के अलावा पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में सोमवार को अत्यधिक वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड़, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मंगलवार को भारी बारिश को लेकर गुजरात के लिए रेड और राजस्थान व महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट है. आईएमडी ने मछुआरों को 30 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी, विशेषकर गुजरात, पाकिस्तान और महाराष्ट्र के तटों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है
The post गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा में मूसलाधार बारिश, त्रिपुरा में हालात बिगड़े appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?