योगी आदित्यनाथ का नवरात्रि पर निर्देश, मंदिरों के आसपास अंडा, मांस की दुकानें नहीं लगे

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया…चैत्र नवरात्रि के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाये. मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए. चैत्र नवरात्रि के दिनों […]

Mar 30, 2025 - 17:30
 0  1
योगी आदित्यनाथ का नवरात्रि पर निर्देश, मंदिरों के आसपास अंडा, मांस की दुकानें नहीं लगे

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया…चैत्र नवरात्रि के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाये. मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए.

श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने  का आदेश :  चैत्र नवरात्रि और श्रीरामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. श्री योगी ने सभी जिलों में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने को भी कहा. पूरे प्रदेश में बिना कट के 24 घंटे बिजली की सप्लाई करने का आदेश जारी किया.

5 अप्रैल को दोपहर से शुरू होगा अखंड मानस पाठ : सीएमओ के अनुसार, सीएम ने चैत्र रामनवमी पर सभी जनपदों में 24 घंटे का श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं. कहा कि 5 अप्रैल की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाये.

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शनिवार को सीएम योगी को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा कि जिस तरह मुसलमान के त्योहार पर हिंदू किसी प्रकार की कोई दुकान नहीं लगाते. इसी प्रकार नवरात्र के दिनों में भी मुसलमानों की, हिंदू के त्योहार पर दुकानें प्रतिबंध की जाये

क्योंकि ये लोग धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा सकते हैं. खाने पीने की चीजों में मिलावट कर सकते हैं. जिससे हिंदुओं के पवित्र त्योहार अपवित्र हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़ा, 658.8 अरब डॉलर पर पहुंचा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow