इंडोनेशिया में पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात गिरफ्तार…  सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk  Jakarta :   इंडोनेशिया से बड़ी खबर आयी है. पुलिस ने पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पोप अभी एशिया-प्रशांत की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं   शुक्रवार को उन्होंने इंडोनेशिया का दौरा पूरा लिया. द स्ट्रेट्स टाइम्स ने इंडोनेशिया की […] The post इंडोनेशिया में पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात गिरफ्तार…  सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Sep 8, 2024 - 17:30
 0  1
इंडोनेशिया में पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात गिरफ्तार…  सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk 
Jakarta :   इंडोनेशिया से बड़ी खबर आयी है. पुलिस ने पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पोप अभी एशिया-प्रशांत की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं   शुक्रवार को उन्होंने इंडोनेशिया का दौरा पूरा लिया. द स्ट्रेट्स टाइम्स ने इंडोनेशिया की राष्ट्रीय पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते डिटैचमेंट-88  के मीडिया बयान के हवाले से कहा है कि जकार्ता के निकट बोगोर और बेकासी शहरों से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आम लोगों से इस बारे में जानकारी मिली थी : डिटैचमेंट-88 के प्रवक्ता अश्विन सिरेगर ने जानकारी दी कि  पूछताछ अभी जारी है. यह पता नहीं चल पाया है कि गिरफ्तार लोग एक-दूसरे को जानते हैं. क्या वे एक ही आतंकी समूह के सदस्य हैं. सिंगापुर के दैनिक समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स  से बातचीत में अश्विन सिरेगर कहा कि हमारा एक निगरानी तंत्र है. हमें आम लोगों से इस बारे में जानकारी मिली थी.
पोप मंगलवार से शुक्रवार तक जकार्ता की यात्रा पर थे :  गिरफ्तार सातों संदिग्धों में से अधिकतर को पिछले सोमवार-मंगलवार को पकड़ा गया था. द स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से एक आरोपी के घर की तलाशी ली गयी. उस पर आरोप है कि वह वह पोप फ्रांसिस पर हमला करने की साजिश रच रहा था. पोप मंगलवार से शुक्रवार तक जकार्ता की यात्रा पर थे.
आतंकी संगठन आईएसआईएस के पर्चे बरामद हुए : उस व्यक्ति के घर की तलाशी के दौरान धनुष-बाण, एक ड्रोन और आतंकी संगठन आईएसआईएस के पर्चे बरामद हुए. अश्विन का कहना था कि गिरफ्तार लोगों में से कुछ आईएसआईएस से जुड़े थे. कहा कि जकार्ता में दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद इस्तिकलाल की पोप फ्रांसिस की यात्रा से आतंकवादी नाराज थे. अश्विन ने कहा कि वे सरकार द्वारा टेलीविजन स्टेशनों से की गयी उस अपील से भी खफा थे, जिसमें पोप फ्रांसिस की यात्रा के सीधे प्रसारण के दौरान अजान के प्रसारण से परहेज करने का आग्रह किया गया था.

 हिजबुल्लाह ने इजरायल के सैन्य ठिकानों व बस्तियों पर दागे रॉकेट :   हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल के कई जगहों को निशाना बनाया है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में बताया कि उसने दक्षिणी लेबनान में हुए इजरायल के हमलों के जवाब में उत्तरी इजरायल में कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लेबनान के सशस्त्र समूह ने शनिवार को तीन अलग-अलग बयान जारी किए. उन्होंने इन बयानों में बताया कि उसने माउंट नेरिया स्थित इजरायल के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे. इसके अलावा मनोट बस्ती में इजरायली सैनिकों पर रॉकेटों से हमला किया. यही नहीं, लेबनान के बेका क्षेत्र में एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने बयान में आगे कहा, उसने मिशर बेस में मुख्य खुफिया मुख्यालय के अलावा मिसगाव अम, अल-आलम, समाका और हदाब यारून पर आर्टिलरी शेल और रॉकेटों से हमला किया. लेबनान के सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि लेबनानी सेना ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल में हुए सतह से सतह पर मार करने वाली 40 मिसाइलों की लॉन्चिंग पर निगरानी रखी. इनमें से कुछ मिसाइलों को इजरायल ने रोक लिया था.

 जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का नहीं, एक परिवार और एक अखाड़ा का प्रदर्शन था : बृजभूषण सिंह गोंडा, 8 सितंबर (आईएएनएस). भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक बार फिर जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के आंदोलन को लेकर राय रखी. उन्होंने विनेश फोगाट की राजनीतिक एंट्री को लेकर कांग्रेस पर सीधा वार किया. भाजपा नेता ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जंतर-मंतर पर हुऐ आंदोलन को लीड कौन कर रहा था? भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे थे. प्रियंका गांधी भी आयी थीं. आज जो घटनाक्रम और सीक्वेंस मिल रहा है, वह कांग्रेस के खिलाफ जा रहा है. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि महिलाओं के प्रदर्शन को कैसे देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा है यह महिलाओं का प्रदर्शन नहीं था. पहले दिन ऐसा लगा था कि ये खिलाड़ियों का प्रदर्शन है. लेकिन पहले दिन के बाद जब आप ही लोगों ने उनसे सबूत मांगना शुरू किया, तो धीरे-धीरे उनके साथ से लोग हट गये. जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का नहीं एक परिवार और एक अखाड़ा का प्रदर्शन था. जीजा-साली और एक अखाड़ा था. जिसके सर्वेसर्वा भूपेंद्र हुड्डा हैं.

ममता बनर्जी को सीएम पद से देना चाहिए इस्तीफा :  तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे पर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की. अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने टीएमसी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार और आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या मामले को ठीक से नहीं संभाल पाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.  उन्होंने आगे कहा,ममता बनर्जी को सबक लेने और अपना पद छोड़ने का समय आ गया है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से संबंधित सभी सबूतों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. मैं दोहराता हूं कि जब तक ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. अमित मालवीय ने कहा कि अपराध के 72 घंटे बाद के मुख्यमंत्री और कोलकाता सीपी के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उनकी बातचीत की जांच की होनी चाहिए, सच्चाई सामने लाने के लिए ममता बनर्जी और विनीत गोयल का पॉलीग्राफ टेस्ट भी होना चाहिए.

शिमला मस्जिद विवाद  पर  आचार्य कृष्णम ने पूछा, कहां हैं सेक्युलरिज्म के सारे सूरमा :    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद विवाद हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी. इस बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को शिमला मस्जिद मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव से एक्स पर सवाल पूछा. उन्होंने लिखा, हिमाचल में कांग्रेस के मंत्री शिमला की मस्जिद ढहाने की बात कर रहे है, लेकिन अगर आज वहां भाजपा की सरकार होती तो सेक्युलरिज्म के सारे सूरमा देश को दंगों की आग में झोंक देते. अब क्योंकि वहां कांग्रेस की हुकूमत है, इसलिए राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक मोहब्बत के सारे दुकानदार खामोश हैं. बता दें कि बीते 30 अगस्त को मस्जिद के आसपास के इलाके में एक व्यापारी पर हमला हुआ था. इस दौरान लोगों ने मस्जिद को गिराने की मांग की. इसके बाद 5 सितंबर को मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और मस्जिद को अवैध बताया. प्रदर्शनकारियों में भाजपा कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठनों के सदस्य शामिल थे.

18 साल पहले चार विस्फोटों से दहल उठा था मालेगांव   : 8 सितंबर 2006… ये वो तारीख थी, जब महाराष्ट्र का मालेगांव एक दो नहीं बल्कि चार धमाकों से दहल उठा. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, इन धमाकों में 31 लोग मारे गए थे और 312 लोग घायल हुए. चार में से तीन विस्फोट हमीदिया मस्जिद और एक विस्फोट मुशवरत चौक पर हुआ था. जब इस मामले की जांच की ग/r तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जैसे साइकिलों में बम को बांधा गया था और इसका मकसद सांप्रदायिक दंगों को भड़काना था.  8 सितंबर 2006 को शब-ए-बारात थी. शब-ए-बारात का पवित्र दिन होने की वजह से मालेगांव के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में काफी चहल-पहल थी. इसी दौरान इलाका बम विस्फोट से दहल उठा. कोई भी कुछ समझ पाता, तब तक तीन और विस्फोट हो गये. तीन धमाके हमीदिया मस्जिद के पास हुए और एक मुशवरत चौक पर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम धमाकों को अंजाम देने के लिए साइकिलों को चुना गया था. जब इलाके में विस्फोट हुआ तो उस दौरान लोगों की भीड़ थी. विस्फोट इतना जोरदार था कि वहां मौजूद सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ गए. इसमें 31 लोगों की मौत हुई और 312 लोग घायल हुए.

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, अब तक आठ की मौत :    लखनऊ में शनिवार को गिरी इमारत के मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से तीन और शव निकाले हैं. दरअसल, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक बिल्डिंग गिर गयी थी. पुलिस ने बताया कि इमारत को करीब चार साल पहले बनाया गया था. हालांकि, बिल्डिंग में अभी भी कुछ काम चल रहा था. शनिवार शाम को 4:45 बजे अचानक बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी. हादसे के वक्त ग्राउंड फ्लोर पर लोग काम कर रहे थे. राहत आयुक्त जीएस नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ ने बचाव अभियान के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किये हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है. अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं.

आईएमडी ने केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की, छह जिलों में येलो अलर्ट :      भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, 13 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. आईएमडी ने कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, मलप्पुरम, त्रिशूर और एर्नाकुलम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. इन छह जिलों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने लोगों को इस अवधि के दौरान भूस्खलन, भूस्खलन और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की भी चेतावनी दी है. संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की सलाह दी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी लोगों को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है. जलभराव/पेड़ उखड़ने के कारण यातायात/बिजली में अस्थायी व्यवधान हो सकता है. फसलों को नुकसान हो सकता है और अचानक बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक केरल में तूफानी मौसम की भी भविष्यवाणी की है.

The post इंडोनेशिया में पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रचने के आरोप में सात गिरफ्तार…  सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow