इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की
Tel Aviv : इजरायल द्वारा आज शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों सहित राजधानी तेहरान और आस-पास के शहरों में भीषण बमबारी किये जाने की खबर है. इजरायल की सेना इस खबर की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि ईरान द्वारा लगातार इजरायल पर […] The post इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की appeared first on lagatar.in.
Tel Aviv : इजरायल द्वारा आज शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों सहित राजधानी तेहरान और आस-पास के शहरों में भीषण बमबारी किये जाने की खबर है. इजरायल की सेना इस खबर की पुष्टि की है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि ईरान द्वारा लगातार इजरायल पर किये गये हमलों का यह जवाब है. ईरान की मीडिया के अनुसार इजरायल ने राजधानी तेहरान और उसके आस-पास के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किये हैं.
The Chief of the General Staff, LTG Herzi Halevi, is currently commanding the strike on Iran from the Israeli Air Force underground command center in Camp Rabin (The Kirya) with the Commanding Officer of the Israeli Air Force, Maj. Gen. Tomer Bar. pic.twitter.com/HChm7XdTds
— Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2024
Threats will be met with “heavy price”: IDF spokesperson as Israel strikes Iran targets; Tehran says damage “limited”
Read @ANI Story | https://t.co/Dlkntdb4SQ#IDF #IranIsraelConflict #TehranExplosion pic.twitter.com/PYHoYjgLqB
— ANI Digital (@ani_digital) October 26, 2024
इजरायल की सेना सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है
इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ईरान द्वारा इजरायल के खिलाफ महीनों से लगातार किये जा रहे हमलों के जवाब में इजरायल की सेना ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है. कहा कि ईरानी शासन और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजरायल पर (सात मोर्चों पर) हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं. पोस्ट के अनुसार दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह, इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है. यह उसका कर्तव्य भी है. इजरायल ने कहा कि हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमता पूरी तरह से सक्रिय हैं.हम इजरायल राज्य और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, उठायेंगे.
दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर भी हमला
इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इजरायल जनरल स्टाफ के प्रमुख हर्जी हलेवी इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन में भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हो रहे हमले की कमान संभाल रहे हैं. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट कहती है कि इजरायल ने रात के लगभग 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य स्थानों और ठिकानों पर भी हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार सीरिया ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया.
The post इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?