बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम, अभिनेत्रियों ने रखा पति की लंबी उम्र के लिए व्रत
LagatarDesk : देशभर में करवा चौथ की धूम है. करवा चौथ के खास मौके पर बॉलीवुड गलियारे में भी जश्न का माहौल है. शादीशुदा एक्ट्रेस ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, कृति खरबंदा, अदिति राव हैदरी, तापसी पन्नू, आरती सिंह का यह […] The post बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम, अभिनेत्रियों ने रखा पति की लंबी उम्र के लिए व्रत appeared first on lagatar.in.
LagatarDesk : देशभर में करवा चौथ की धूम है. करवा चौथ के खास मौके पर बॉलीवुड गलियारे में भी जश्न का माहौल है. शादीशुदा एक्ट्रेस ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, कृति खरबंदा, अदिति राव हैदरी, तापसी पन्नू, आरती सिंह का यह पहला करवा चौथ हैं. सभी ने इंस्टाग्राम पर अपने-अपने करवा चौथ की पहली झलक शेयर की है.
सोनाक्षी ने करवा चौथ पर रेड कलर की साड़ी में शेयर की तस्वीर
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी यह पहला करवा चौथ है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी में अपनी फोटो शेयर कर अपने पति जहीर इकबाल को करवाचौथ की बधाई दी है. सोनाक्षी का मंगलसूत्र उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. यह मंगलसूत्र रोमन हाई ज्वैलर ने 18 कैरेट रोज गोल्ड से तैयार किया है. फोटो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा कि आज और हर रोज आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रही हूं. श्रीमान पति जहीर इकबाल के प्यार का प्रतीक है यह मंगलसूत्र. ये मंगलसूत्र हमारे एक दूसरे के प्रति लिए वचन की याद दिलाता है. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून 2024 को शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने एक वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत कर जोड़े को आशीर्वाद दिया था.
रकुल प्रीत ने हाथ पर लिखवाया पति के नाम का पहला अक्षर
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी शादी के बाद पहला करवा चौथ कर रही हैं. एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर अपने पति जैकी भगनानी के नाम की मेहंदी लगायी है. रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी का बूमरैंग बनाकर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने अपने हाथों में थोड़ा सा डिजाइन बनाया है. साथ ही जैकी भगनानी के नाम का पहला अक्षर अपने हाथ पर लिखवाया है. कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजीज के साथ फर्स्ट लिखा है. उन्होंने अपने बूमरैंग को जैकी को टैग किया है.
कृति खरबंदा ने रखा है पहला करवा चौथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी अपने पहले करवा चौथ की झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. कृति ने अपनी मिनिमल मेहंदी लगवाते हुए तस्वीर पोस्ट की. उनकी मेहंदी काफी खूबसूरत है.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह का भी पहला करवा चौथ है. आरती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पहले सरगी का वीडियो शेयर किया है. साथ ही आरती ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पति का हाथ पकड़ा हुआ है. आरती सिंह कार में लाल जोड़ा पहनकर बैठी हुई है. इस तस्वीर में उनकी हाथों में अपने पति के नाम की मेहंदी की झलक दिखायी दे रही है.
कपूर खानदान में भी करवाचौथ की धूम
कपूर खानदान में भी करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. व्रत रखने से पहले कपूर खानदान की सभी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में अपने पति के नाम की मेहंदी लगायी. सोनम कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर तीन फोटो शेयर की है. पहली फोटो में सभी अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में सोनम ने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक हाथ में सोनम ने अपने पति आनंद का नाम और दूसरे हाथ में अपने बेटे वायु का नाम लिखवाया है. तीसरी तस्वीर में सोनम का मेहंदी लगवाते हुए बूमरैंग वीडियो है.
करवा माता व गणेश जी की पूर्जा कर सुहागिनें करती हैं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना
बता दें कि करवाचौथ का व्रत सुहागिनें करती हैं. महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत में रखती हैं और करवा माता और भगवान गणेश की पूर्जा-अर्चना कर पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. देर शाम चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं व्रत खोलती हैं. इस दिन सोलह श्रृंगार का विधान है. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, माता गौरी ने भगवान शिव के लिए करवाचौथ का व्रत किया था. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह स्नान कर सोलह श्रृंगार करती हैं. इसके बाद स्वच्छ जगह पर माता करवा और भगवान गणेश की तस्वीर रखकर पूजा अर्चना करती हैं. इस दौरान कलश की स्थापना भी की जाती है. महिलाएं दो करवा साथ में रखती हैं. एक से वह शाम के वक्त चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का खोलती हैं और दूसरे करवा को वह सुहागिन महिलाओं में आदान-प्रदान कर लेती हैं.
The post बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम, अभिनेत्रियों ने रखा पति की लंबी उम्र के लिए व्रत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?