ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी, नेतन्याहू ने कहा, छोड़ेंगे नहीं, अमेरिका अलर्ट  

Washington : ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया. कहा कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलें इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दी. हमले में गंभीर रूप से कोई भी घायल […] The post ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी, नेतन्याहू ने कहा, छोड़ेंगे नहीं, अमेरिका अलर्ट   appeared first on lagatar.in.

Oct 2, 2024 - 17:30
 0  3
ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी, नेतन्याहू ने कहा, छोड़ेंगे नहीं, अमेरिका अलर्ट  

Washington : ईरान ने इजराइल पर मंगलवार रात लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया. कहा कि ईरान की ज्यादातर मिसाइलें इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दी. हमले में गंभीर रूप से कोई भी घायल नहीं हुआ है.बैलिस्टिक मिसाइल  हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजराइल की आक्रामकता का जवाब दे दिया है. यह जरूरी था. अगर इजराइल ने पलटवार किया, तो फिर जोरदार जवाब देंगे. हमले को लेकर इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम ईरान को बख्शने वाले नहीं है.

बाइडेन ने कहा, ईरान का हमला विफल और अप्रभावी 

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मिडिल ईस्ट में होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नज़र रख रहा है. हम इजरायल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और  नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बात की है. अपनी बात दोहराते हुए कहा. हम पूरी तरह से इजरायल के साथ हैं. जान लें कि  ईरानी हमले के दौरान बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया था. अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है.  अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ईरान का ये हमला पूरी तरह से विफल और अप्रभावी रहा है. यह इजरायल की सैन्य क्षमता और अमेरिकी सेना का प्रमाण है. बाइडेन ने कहा कि  हम इजरायली अधिकारियों और उनके समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं.

एंटनी ब्लिंकन ने कहा, हमला  पूरी तरह से अस्वीकार्य है

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, कुछ घंटे पहले, ईरान ने पांच महीने के अंतराल में दूसरी बार इज़राइल पर सीधा हमला किया. हमले में 200 बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं.  यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. पूरी दुनिया को इसकी निंदा करनी चाहिए.  प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य भागीदारों के सक्रिय समर्थन से इज़राइल ने इस हमले को प्रभावी ढंग से हरा दिया.  हमने एक बार फिर इजराइल की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की.

The post ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइल दागी, नेतन्याहू ने कहा, छोड़ेंगे नहीं, अमेरिका अलर्ट   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow