महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत की खबर
Pune : महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास बुधवार को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिरने की सूचना हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम को बताया गया कि हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना […] The post महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत की खबर appeared first on lagatar.in.

Pune : महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास बुधवार को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिरने की सूचना हिंजेवाडी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम को बताया गया कि हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई. हालांकि, ताजा जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो गयी है. जब यह हादसा हुआ, तब यह हेलीकॉप्टर ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसोर्ट से मुंबई की दिशा में जा रहा था.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from the spot in Pune where a private chopper crashed soon after it took off, claiming 3 lives. Police and Fire Department teams are present at the spot.
DCP Pimpri-Chinchwad says that a private helicopter of Heritage Aviation took off from… pic.twitter.com/U5QFJUOmjB
— ANI (@ANI) October 2, 2024
दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है
पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के हिंजेवडी पुलिस हद्द के बावधन इलाके में पहाड़ पर हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यह घटना घटी. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं. इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
The post महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत की खबर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






