उज्जैन में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, सामाजिक बदलाव में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका सराहनीय
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, अभी भारत में 17 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जल्द ही यह संख्या बढ़ाकर 20 लाख की जायेगी. Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज शुक्रवार को उज्जैन में राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया. इस […]
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, अभी भारत में 17 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जल्द ही यह संख्या बढ़ाकर 20 लाख की जायेगी.
Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज शुक्रवार को उज्जैन में राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीसी कैडेट्स के साथ संवाद किया. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अभी भारत में 17 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जल्द ही यह संख्या बढ़ाकर 20 लाख की जायेगी.
एनसीसी वर्दीधारी राष्ट्रप्रेमी युवाओं का सबसे बड़ा संगठन
संजय सेठ ने कहा, एनसीसी वर्दीधारी राष्ट्रप्रेमी युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है. कहा कि सोशल सर्विस एवं कम्युनिटी डेवलपमेंट के कार्यों में इनकी भूमिका सराहनीय होती है. सामाजिक बदलाव में भी एनसीसी कैडेट सराहनीय कार्य करते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं. पर्यावरण संरक्षण की बात हो या कोरोना संक्रमण काल में सेवा की, हर क्षेत्र में इनका योगदान सराहनीय रहा है.
What's Your Reaction?