उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में पीएम ने कहा, भारत में कॉन्सर्ट इकॉनोमी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा
Bhubwneswar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर के बढ़ते चलन को लेकर चर्चा की. श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी. कहा कि यह […]
Bhubwneswar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर के बढ़ते चलन को लेकर चर्चा की. श्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी. कहा कि यह इस बात का प्रमाण का है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कितना स्कोप है. आज भारत में कॉन्सर्ट इकॉनोमी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. भारत कॉन्सर्ट का बहुत बड़ा कंज्यूमर है. इस क्रम में पीएम ने कहा, भारत में म्यूजिक डांस स्टोरी टेलिंग की बड़ी विरासत है.
Addressing the Utkarsh Odisha Conclave in Bhubaneswar. The programme showcases the state’s immense potential as a thriving hub for investment and business opportunities. https://t.co/Dli4XI90oD
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2025
आजकल दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत आना चाहते हैं
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकारें और निजी सेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करेंगे. कहा कि आजकल दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत आना चाहते हैं. यह एक ऐसा देश है, जिसकी संगीत, डांस और स्टोरी टेलिंग की बड़ी विरासत रही है.पिछले 10 सालों में लाइव इवेंट्स और कॉन्सर्ट का चलन बढ़ा है.
18 जनवरी को मुंबई में दो, 21को नवी मुंबई में एक शो हुआ
जान लें कि कोल्डप्ले के 18 जनवरी को मुंबई में दो, जबकि 21 जनवरी को नवी मुंबई में एक शो हुआ था. इसी क्रम में 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में कॉन्सर्ट हुआ. यहां कोल्डप्ले बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में ऑडियंस से बात की थी. अहमदाबाद के शो में शाहरुख खान और जसप्रीत बुमराह भी मेहमान थे.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?