प्रयागराज महाकुंभ: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान बुधवार को, भारी भीड़ उमड़ी, मोदी, योगी से जनता की गुहार, कुछ दिन वीवीआईपी मूवमेंट बंद हो
मंगलवार दोपहर दो बजे तक लगभग 2.39 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आज तक महाकुंभ स्नान कर चुके हैं. Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के पहले आज कुल स्नान करने वालों का आंकड़ा 17 करोड़ के पार पहुंच गया. यूपी सरकार के आंकड़ों […]

मंगलवार दोपहर दो बजे तक लगभग 2.39 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आज तक महाकुंभ स्नान कर चुके हैं.
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के पहले आज कुल स्नान करने वालों का आंकड़ा 17 करोड़ के पार पहुंच गया. यूपी सरकार के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार. 28 जनवरी दोपहर दो बजे तक लगभग 2.39 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. इनमें 10 लाख कल्पवासी शामिल थे. गणना के अनुसार 27 जनवरी तक स्नान करने वालों की संख्या 14.76 करोड़ थी. 17 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आज तक महाकुंभ स्नान कर चुके हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP | Drone visuals of Maha Kumbh Mela Kshetra, Triveni Sangam, ahead of the second Amrit Snan due tomorrow on the occassion of Mauni Amavasya.
In the first 15 days of #Mahakumbh2025 that began on January 13th – Paush Purnima, over 15 crore devotees have… pic.twitter.com/aguG250SCx
— ANI (@ANI) January 28, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP | Bageshwar Dham Chief Dhirendra Krishna Shastri says, “I took a dip in Sangam along with Parmarth Niketan Ashram Chief Swami Chidanand Saraswati and all our pupils. Nearly 40-50 foreign devotees also took a dip with us… My first dip was for Hindu… https://t.co/mIfyU4qYom pic.twitter.com/VfCOs3pLIH
— ANI (@ANI) January 28, 2025
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Uttar Pradesh Minister AK Sharma today inspected bathing ghats at Arail Ghat in Prayagraj, ahead of Mauni Amawasya tomorrow
He says,” We are expecting 10-12 crore people in Prayagraj tomorrow. We have made all arrangements including a traffic management… pic.twitter.com/qPwoLyySd6
— ANI (@ANI) January 28, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP | On #MahaKumbh2025, Outpost Incharge at Triveni Sangam Ghat, Sunil Kumar, says, “We have deployed security forces all around so no one faces any inconvenience… We have already cleared space for the Akhadas and have also given necessary instructions to… pic.twitter.com/UFhG9NPmqS
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मौनी अमावस्या को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं
मौनी अमावस्या पर कल बुधवार, 29 जनवरी को होने वाले दूसरे अमृत स्नान से पूर्व महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम का ड्रोन दृश्य लिया गया. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 के पहले 15 दिनों में 17 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. मौनी अमावस्या को लेकर बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धाल मेले में पहुंच रहे हैं. पिछले दो दिन के मुकाबले सोमवार को शाम से अचानक भीड़ काफी बढ़ गयी, भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड रही है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गयी है. महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. चारों तरफ जनसमुद्र दिखाई दे रहा है. संगम की ओर जाने वाले सभी मार्ग भीड़ से लबरेज हैं. मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी कि पैदल चलने वाले भी रेंग रहे हैं.
वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लोगों को 15-20 किलोमीटर तक पैदल तक चलना पड़ रहा है
वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लोगों को 15-20 किलोमीटर तक पैदल तक चलना पड़ रहा है. वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि 5 फरवरी तक वीवीआईपी मूवमेंट को बंद कर दिया जाये. वीवीआईपी लोगों के कारण आम लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग महाकुंभ मेले के वीडियो शेयर कर बता रहे हैं कि जहां आम लोग 15-20 किलोमीटर पैदल चलकर आ रहे हैं. जबकि वीवीआईपी लोग मेला क्षेत्र तक अपने वाहनों से आराम से पहुंच रहे हैं.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संगम में किया स्नान
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद बोले, ‘मैंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और हमारे सभी शिष्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ लगभग 40-50 विदेशी श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र के लिए थी. दूसरी बागेश्वर धाम के लिए थी, तीसरी बागेश्वर धाम के अनुयायियों के लिए थी, चौथी डुबकी हमारे सभी संतों और साधुओं की भलाई के लिए थी, और पांचवीं उन सभी लोगों की लंबी उम्र के लिए थी जो हमारे धर्म और दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






