पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की, हर साल 5.14 करोड़ रोजगार सृजन का दावा

NewDelhi : मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से कहा, यह योजना मोदी के लिए नहीं है. यह जरूरतमंद लोगों के लिए है. कहा कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी […]

Apr 8, 2025 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की, हर साल 5.14 करोड़ रोजगार सृजन का दावा

NewDelhi : मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम मोदी ने लाभार्थियों से कहा, यह योजना मोदी के लिए नहीं है. यह जरूरतमंद लोगों के लिए है. कहा कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

मुद्रा योजना को समझाते हुए कहा कि यह देश के नौजवानों के लिए है. नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए है. पीएम ने कहा, लाभार्थियों की यात्रा प्रेरणा देने वाली है.

वित्त मंत्री मेरे बगल में हैं, उन्हें बोल दूंगा , इनकम टैक्स वाले आपके पास नहीं आयेंगे

इस दौरान कुछ हंसी मजाक के क्षण भी आये. पीएम मोदी ने ने एक लाभार्थी से पूछा कि अभी आपकी आय कितनी है? उनका मतलब था कि कितना(मुद्रा योजना से) कमा रहे हैं, इस पर वह शख्स थोड़ झिझका. यह देख पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले आपके पास नहीं आयेंगे. इस पर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे.

मुद्रा योजना की बात करें कि इसकी शुरुआत आठ अप्रैल 2015 को हुई थी. कहा गया है कि इससे हर साल 5.14 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ है. जान लें कि इस योजना के तहत सरकार ने दस साल में 53 लाख करोड़ का लोन दिया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट किया… मुद्रा योजना के 10 साल पूरा होने के मौके पर मैंने देशभर से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था. लाभार्थियों ने हमें बताया कि किस तरह यह योजना उनके जीवन में बदलाव लाने वाली साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार ट्रंप टैरिफ के खौफ से उबरा, 30 शेयरों वाला Sensex मार्केट खुलते ही 1200 अंक उछला

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow