शेयर बाजार ट्रंप टैरिफ के खौफ से उबरा, 30 शेयरों वाला Sensex मार्केट खुलते ही 1200 अंक उछला
Mumbai : भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार (Stock Market India) को खुशनुमा सुबह लेकर आया. ट्रंप टैरिफ के खौफ से आज उबरते हुए रिकवरी मोड में नजर आया. बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया था. 3000 हजार से ज्यादा अंको की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक […]

Mumbai : भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार (Stock Market India) को खुशनुमा सुबह लेकर आया. ट्रंप टैरिफ के खौफ से आज उबरते हुए रिकवरी मोड में नजर आया. बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम मच गया था. 3000 हजार से ज्यादा अंको की गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मार्केट खुलतेही 1200 अंक उछल गया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 350 अंक की जोरदार उछाल रही. Tata Steel, Tata Motors से लेकर Adani Ports तक के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे.
शेयर मार्केट में आज कारोबार की शुरुआत होते ही BSE Sensex अपने पिछले बंद 73,137.90 की तुलना में उछलकर 74,013.73 पर खुला और कुछ ही देर में उछलकर 74,265.25 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा . एनएसई के निफ्टी (NSE Nifty) की बात करें, तो ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,161.60 के लेवल से चढ़कर 22,446.75 पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 22,577.55 के लेवल पर पहुंच गया.
TATA समेत 10 शेयरों में तूफानी तेजी
शेयर बाजार में तेजी के बीच लार्जकैप कैटेगरी के 10 शेयरों में तूफानी तेजी आई. इनमें Titan (5.01%), Adani Ports (3.64%), Bajaj Finserve (3.05%), Tata Steel, (3.02%), Axis Bank (3%), Tata Motors (3.24%), SBI (2.79%), Zomato (2.22%), IndusInd Bank(2.06%), Reliance (1.20%) की उछाल के साथ कारोबार करते दिखे.
इसे भी पढ़ें : मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
What's Your Reaction?






