उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, लद्दाख में माइनस 20 डिग्री और हिमाचल में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस
NewDelhi : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत में है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसला जारी है. तापमान में गिरावट जारी है. आज याना 25 दिसंबर को लद्दाख में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. यह माइनस 20 डिग्री […]
NewDelhi : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत में है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसला जारी है. तापमान में गिरावट जारी है. आज याना 25 दिसंबर को लद्दाख में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. यह माइनस 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में माइनस 10 तक तापमान में गिरावट आयी है.
देश के पहाड़ी क्षेत्रों में दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान (<0 डिग्री सेल्सियस) 0830 बजे IST, 25.12.2024
Minimum Temperature (≤ 0° C) over the hills of the country at 0830 Hrs IST, 25.12.2024 #IMD #WeatherUpdate #Weather #coldwave #winters #IMDweatherforecast… pic.twitter.com/1SQpMAYF7I
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2024
लद्दाख के न्योमा शहर का तापमान माइनस 20.3 डिग्री और हिमाचल के ताबो में तापमान माइनस 10.6 डिग्री दर्ज किया गया है. कश्मीर के बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में तापमान माइनस 9.5 है. मैदानी इलाकों यानी पंजाब के अदमपुर में तापमान 4 डिग्री और हरियाणा के नारनौल में तापमान 5.2 दर्ज किया गया है.
हिमाचल के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों नें तापमान शून्य से नीचे चला गया है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति के जनजातीय क्षेत्र ताबो में -10.6 डिग्री सेल्सियस, काजा में तापमान -6.9 डिग्री रहा. कुकुमसेरी में -8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. किन्नौर जिले के रिकांग-पिओ में तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल की राजधानी शिमला में तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुफरी और नारकंडा में 0.1 डिग्री सेल्सियस और -2.8 डिग्री सेल्सियस. किन्नौर के कल्पा में तापमान -4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और धर्मशाला में तापमान 5.02 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मनाली की बात करें तो यहां का तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
What's Your Reaction?