मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग आजादी की सुबह वाली चाय पीते सेल्फी की शेयर
Lagatar Desk : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब 17 माह बाद 9 अगस्त की शाम जेल से बाहर आये. अपनी आजादी की सुबह सिसोदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर पत्नी के साथ चाय पीते सेल्फी शेयर की. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि आजादी की सुबह वाली चाय….. 17 माह बाद ! […] The post मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग आजादी की सुबह वाली चाय पीते सेल्फी की शेयर appeared first on lagatar.in.

आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
सभी को जीने और आजादी का है अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को दी जमानत
The post मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग आजादी की सुबह वाली चाय पीते सेल्फी की शेयर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






