मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका! 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां

LagatarDesk :  मोबाइल यूजर्स को अगले महीने महंगाई का झटका लग सकता है. टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल टैरिफ में इजाफा करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में टैरिफ में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके बाद पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान महंगे हो जायेंगे. […]

May 14, 2024 - 17:30
 0  13
मोबाइल यूजर्स को लगेगा झटका! 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में टेलीकॉम कंपनियां

LagatarDesk :  मोबाइल यूजर्स को अगले महीने महंगाई का झटका लग सकता है. टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल टैरिफ में इजाफा करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में टैरिफ में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके बाद पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान महंगे हो जायेंगे. इतना ही नहीं मोबाइल ऑपरेटर्स इंटरनेट प्लान भी महंगा कर सकते हैं. अगर टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाये तो रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सर्विस ग्राहकों को महंगी पड़ेगी.

प्रति यूजर रेवेन्यू में बढ़ाना चाहती है कंपनियां

टेलीकॉम कंपनियों ने 5जी में अच्छा खासा निवेश किया है. लेकिन फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों को उतना प्रॉफिट नहीं हो पा रहा है, जितना वो हर यूजर्स पर खर्च कर रही है. यानी टेलीकॉम कंपनियों का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू काफी कम है. ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) के आंकड़े को बढ़ाना चाहती है.  जिसकी वजह से कंपनियां टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक इजाफा करने की तैयारी कर रही हैं.

टैरिफ महंगा हुआ तो इतनी चुकानी होगी कीमत

अगर टैरिफ प्लान में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो 100 रुपये वाले रिचार्ज के बदले आपको 125 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप हर माह 200 रुपये ​का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं 500 रुपये वाले रिचार्ज के लिए आपको 625 रुपये देने होंगे. वहीं 1000 वाला रिचार्ज के बदले आपको 1250 वाला रिचार्ज कराना होगा.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow