उत्सव मेला के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना
Ranchi: पुरूलिया रोड स्थित लोयला मैदान में रविवार को पांच दिवसीय उत्सव मेला का सपापन हो गया. मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और आर्च बिशप विंसेंट आईंद शामिल हुए. मेला उत्सव में क्रिसमस केक काटा गया. युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि क्रिसमस उत्सव को हर्षोल्लास से मनायेंगे. जिस […]
Ranchi: पुरूलिया रोड स्थित लोयला मैदान में रविवार को पांच दिवसीय उत्सव मेला का सपापन हो गया. मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और आर्च बिशप विंसेंट आईंद शामिल हुए. मेला उत्सव में क्रिसमस केक काटा गया. युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि क्रिसमस उत्सव को हर्षोल्लास से मनायेंगे. जिस प्रकार यीशु मसीह धरती पर प्रेम, शांति लेकर आये थे, उसी प्रकार समाज में क्रिसमस प्रेमपूर्वक और नम्रता से मनाएंगे. युवा गायकों को उत्सव मेला में नया मंच प्रदान किया गया. 2024 को यादगार बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. मेले के आखिरी दिन में युवाओं की भीड़ देखी गई.
मंच संचालन जेवियर खलखो ने किया. समारोह में कांके के लाईट हाउस ने मेला में मौजूद भीड़ को क्रिसमस गीतों खूब रिझाया. नाचने और झूमने के लिए लोगों को विवश कर दिया. गायक निलेश टोप्पो ने टुकुर टुकुर देखेला मरियम कर कोरा में टुकुर टुकुर देखेला जोसेफ कर कोरा के गीतों से सबको झुमाया. मेले में ड्रम वादक जेम्स ने ताल पर ताल मिलाया. गीत का धुन गिटार वादक आशिष ने साथ दिया. इन सबों ने कीबोर्ड वादक आयुष से राग मिलाया. समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष जोसेफ टोप्पो, कार्यकारणी अध्यक्ष सुनिल खलखो, मुख्य संरक्षक सुनिल लकड़ा, सचिव जोन लकड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक बाड़ा, सदस्य रंजित बाड़ा, जुलियन केरकेट्टा, मधु कच्छप, अनिमा एक्का, राजन कच्छप, गोपाल एक्का व रवि खलखो समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप
What's Your Reaction?