उपराष्ट्रपति धनखड़ की सलाह, सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर निकलें युवा… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk समाचार पत्रों में कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार की ओर इशारा करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सिविल सेवाओं के प्रति छात्रों के मोह’ पर चिंता व्यक्त की और उनसे अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध आकर्षक’ अवसरों की तलाश करने का आग्रह किया. धनखड़ दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बौद्धिक […] The post उपराष्ट्रपति धनखड़ की सलाह, सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर निकलें युवा… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
समाचार पत्रों में कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार की ओर इशारा करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सिविल सेवाओं के प्रति छात्रों के मोह’ पर चिंता व्यक्त की और उनसे अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध आकर्षक’ अवसरों की तलाश करने का आग्रह किया. धनखड़ दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बौद्धिक संपदा (आईपी) कानून और प्रबंधन में संयुक्त स्नातकोत्तर व एलएलएम डिग्री के पहले बैच के ‘इंडक्शन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार मिलती है
उन्होंने कहा, अब, मुझे समाचार पत्रों में कुल मिलाकर कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों की भरमार मिलती है. पेज एक, पेज दो, पेज तीन…उन लड़कों और लड़कियों के चेहरों से भरे हुए रहते हैं जिन्होंने सफलता हासिल की होती है. एक ही चेहरे का उपयोग कई संस्थानों द्वारा किया जा रहा है.
धनखड़ ने कहा, ‘इन विज्ञापनों की भरमार को देखें… लागत और एक-एक पैसा उन युवा लड़कों और लड़कियों के पास से आया है जो अपने लिए भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश में हैं. उपराष्ट्रपति ने युवाओं से कहा कि वे अन्य क्षेत्रों में भी अवसरों की तलाश करें
हम जानते हैं अवसर सीमित हैं, हमें दूसरी ओर भी देखना होगा
उन्होंने कहा, ‘समय आ गया है, आइए, हम सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर आयें. हम जानते हैं कि अवसर सीमित हैं, हमें दूसरी आरे भी देखना होगा और यह खोजना होगा कि अवसरों के विशाल परिदृश्य कहीं अधिक आकर्षक हैं जो आपको बड़े पैमाने पर (राष्ट्र के लिए) योगदान करने में सक्षम बनाते हैं. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वार्थ को देश के हित से ऊपर रखने वाली ताकतों को किनारे लगायें और उन्हें निष्प्रभावी करे.
आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ पर कहा यह राज्य मशीनरी की पूर्ण विफलता है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन को इस घटना के संबंध में हलफनामे दायर करने का निर्देश दिया.
जब राज्य सरकार के वकील ने अदालत से कहा कि लोगों की भीड़ गुरुवार को तड़के एकत्र हुई थी, तो मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि इस बात पर भरोसा कर पाना कठिन है कि पुलिस खुफिया विभाग को अस्पताल में 7,000 लोगों के एकत्र होने की जानकारी नहीं थी.
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
एमवीए के किसी भी सीएम उम्मीदवार का समर्थन करेंगे : ठाकरे
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि वह महा विकास आघाडी (एमवीए) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी जांच से होगा पूरा खुलासा : कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि अदानी समूह से जुड़े कथित घोटाले को लेकर अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाये गये आरोप तो मामूली हैं और पूरा सच संयुक्त संसदीय समिति की जांच से ही सामने आ सकता है.
मोदी ने भारत के ओलंपियनों से चुटकी ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय ओलंपिक दल के लिए आयोजित समारोह में खिलाड़ियों ने दिल खोलकर बात की. हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ब्रिटेन के खिलाफ मैच में रोमांचक जीत पर बोले.जब पेरिस में एयर कंडीशनर नहीं होने की चर्चा चली तो कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका. मोदी ने पूछा मुझे किसन् किसने कोसा. लक्ष्य सेन ने बताया कि कैसे कोच प्रकाश पादुकोण ने उनका मोबाइल ले लिया था.
बांग्लादेश : हिंसा या घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है…
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के नवनियुक्त सलाहकार ने अल्पसंख्यकों पर हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि देश में हिंसा या घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है.
अमेरिका चुनाव सर्वेक्षण : लोगों की पहली पसंद कमला हैरिस
वाशिंगटन पोस्ट ने अपने सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर जानकारी दी है कि अगर अमेरिका में आज चुनाव होते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लोगों की पहली पसंद होंगी
चांदी, हीरे, सोने के आभूषणों पर शुल्क कटौती वापस लेने का सुझाव
सरकार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीएफ) में प्लैटिनम, चांदी, हीरे, सोने के आभूषणों पर शुल्क कटौती की रियायत वापस लेने तथा इसके मूल्य संवर्धन नियमों में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए. आर्थिक शोध संस्थान जीटीआरआई ने शुक्रवार को एक बयान में यह बात कही.
एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट’ (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे अधिकतर उपभोक्ता ऋण महंगे हो गये हैं.
कोच हरेंद्र की महिला हॉकी टीम को सलाह
भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने अपनी टीम को सलाह दी कि अतीत को भुलाकर भविष्य के बारे में सोचो. कहा कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 की तैयारी में जुट जायें.
The post उपराष्ट्रपति धनखड़ की सलाह, सिविल सेवा की नौकरियों के मोह से बाहर निकलें युवा… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?